[Book] Steve Jobs Book Hindi And English PDF - Walter Issacson

[Book] Steve Jobs Book Hindi And English PDF - Walter Issacson

[Book] Steve Jobs Book Hindi And English PDF - Walter Issacson


किसी ने सच ही कहा है कि अपने सपनों के लिए खुद को पागल बनना पड़ता है। ऐसे ही थे स्टीव जॉब्स उन्हें जो पाना था वो पूरी काबिलियत के साथ उसके पीछे भागे और नतीजा था उनकी सफलता ।

इंजीनियरिंग दिमाग के साथ साथ  स्टीव जॉब्स क्रिएटिव भी थे और  इन्ही खूबियों का तालमेल से एक महान इनोवेटर बनता है जो कि वे खुद है। जॉब्स अपनी इसी रचनाशीलता से पर्सनल कम्प्यूटर की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव ला पाए। सिर्फ इतना ही नहीं म्यूजिक , डिजिटल पब्लीशिंग और एनिमेटेड मूवीज में भी उनकी बदौलत एक नए दौर की शुरुवात हुई। बेशक उनकी पर्सनल लाइफ या उनकी पर्सनालिटी एक मुक्कमल तस्वीर नहीं बनाती मगर फिर भी वे अपने काम से हमेशा लोगो की जिंदगी प्रभावित करते रहेंगे और इंस्पिरेशन का सोर्स बने रहेंगे । आप भी उनसे जुड़ी इस बुक को पढ़कर उनके बारे में जान सकते है। और अपने कैरियर में एक अनोखा इतिहास रच सकते है।

स्टीव जॉब्स

ये किताब किसे चाहिए? -:


जो भी अपनी ज़िन्दगी में सक्सेसफुल होना चाहता है | जो एक बिज़नेस खोलना चाहता है | जो जानना चाहता है की कैसे एक हिप्पी ने इतनी बड़ी कंपनी खोल दी | स्टीव जॉब्स के हर चाहने वाले के लिए ये समरी बहुत ज़रूरी है |

स्टीव जॉब्स
इस किताब के ऑथर -:


मुकेश अम्बानी के फेवरेट ऑथर ही इस बुक के ऑथर है  जिनका नाम है वॉटर इससेक्सोन | वॉटर एक फेमस अमेरिअकन ऑथर है ।

यह बुक स्टीव जोब्स के पूरे कैरियर के ऊपर लिखी गयी है।
वाल्टर आइजेकसन इस बुक के आथर को जब पता लगा कि स्टीव जॉब्स कैंसर के लास्ट स्टेज में है तब जाकर वे स्टीव जॉब्स की बायोग्राफी लिखने को तैयार हुए। बेहद होनहार और तेज़ दिमाग वाले स्टीव जॉब्स साल 2004 से आइजेकसन को अपनी जिंदगी पर एक किताब लिखने के लिए मना रहे थे मगर उनकी कोशिश 2009 में जाकर कामयाब हो पाई जब जॉब्स कैंसर से जूझते हुए अपनी दूसरी मेडिकल लीव पर थे |

उस महान इनोवेटर स्टीव ने जब पहली बार आइजेकसन से खुद की बायोग्राफी लिखने के लिये कहा तो आईजेकसन उस दौरान अल्बर्ट आइनस्टीन पर लिख रहे थे और बेंजामिन फ्रेंकलिन पर उनकी लिखी किताब पहले ही फेमस हो चुकी थी। जॉब्स का प्रस्ताव आइजेकसन ने ये कहकर ठुकरा दिया कि  “जॉब्स अभी सफलता की सीडिया चढ़ ही रहे है और अभी वो वक्त नहीं आया कि उनपर कोई किताब लिखी जा सके”।
[Book] Steve Jobs Book Hindi And English PDF - Walter Issacson

लेकिन जॉब्स की बिमारी के बारे में जानकर आइजेकसन ने अपना मन बदल लिया और आखिरकार इस काम के लिए तैयार हो गए। जॉब्स का कैंसर का ओपरेशन होना था। बावजूद इसके वे खामोशी से लड़ रहे थे। एक और बात जिसने आइजेकसन को बहुत प्रभावित किया वो ये थी कि जॉब्स ने उन्हें किताब अपने तरीके से लिखने की छूट दी थी। 

इंजीनियरिंग दिमाग के साथ साथ जाँबस क्रिएटिव भी थे ओर इन्ही खूबियों का तालमेल से एक महान इनोवेटर बनता है जो कि वे खुद है। जॉब्स अपनी इसी रचनाशीलता से पर्सनल कम्प्यूटर की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव ला पाए. सिर्फ इतना ही नहीं म्यूजिक , डिजिटल पब्लीशिंग और एनिमेटेड मूवीज में भी उनकी बदौलत एक नए दौर की शुरुवात हुई. बेशक उनकी पर्सनल लाईफ या उनकी पर्सनेलिटी एक मुक्कमल तस्वीर नहीं बनाती मगर फिर भी वे अपने काम से हमेशा लोगो की जिंदगी प्रभावित करते रहेंगे और इनसापाईरेटिन का सोर्स बने रहेंगे।


स्टीव जॉब्स का बचपन -:


छोटी उम्र में ही स्टीव जॉब्स जान चुके थे कि उन्हें गोद लिया गया है। और ये बात उनके पिता पॉल जॉब्स और माँ क्लारा हागोपियेन (Clara Hagopian) ने उनसे कभी भी नहीं छुपाई। जब स्टीव को पता चला कि उन्हे एडाप्ट किया गया है। इस पर उन्हे पेरेन्टस ने उन्हे कहा की सुनो स्टीव “हमने तुम्हे इसलिये चुना था क्योकि तुम सबसे अलग हो बहुत खास हो , स्पेशल हो” और शायद इसी वजह से स्टीव आत्मनिर्भर और मजबूत इरादों के इंसान बन पाए|

स्टीव जॉब्स
कॉलेज ड्राप आउट (College drop-out) -:


कॉलेज में पढने के दौरान कुछ ही समय बाद जॉब्स को लगा कि जो कोर्स उन्होंने चुना था वो उनके सपनो के आड़े आ रहा था। जो चीज़े वो सीखना चाह रहे थे, नहीं सीख पा रहे थे। और तब उन्होंने कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया। अब वो जो पसंद आता वही सीखने लग गये।

स्टीव जॉब्स
अपने अंतिम दिनों में -:


ये साल 2011 था जॉब्स को उनके डॉक्टर्स ने बताया कि ट्यूमर उनकी हड्ड्यों और बाकी ओरगंस में भी फ़ैल चूका था। तो जॉब्स ने लेखक ईसासन को मैसेज करके उनसे मिलने की गुज़ारिश की। वे ईसासन को अपनी बायोग्राफी के लिए कुछ फ़ोटोज़ दिखाना चाहते थे। उन्होंने हर तस्वीर के पीछे की कहानी उन्हें बताई और बिल गेट्स से लेकर प्रेजिडेंट ओबामा तक उन सब लोगो के बारे में बताया जिनसे वे मिले थे. जॉब्स का शरीर भले ही बहुत कमज़ोर हो गया था मगर उनका दिमाग अभी भी तेज़ चलता था।

जब आईजेकसन जाने लगे तो जॉब्स ने अपनी बायोग्राफी को लेकर चिंता जताई। लेकिन फिर उन्होंने लेखक से कहा “ मै चाहता हूँ कि मेरे बच्चे मेरे बारे में जाने। क्योंकि मै उनके साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाया। मै चाहता हूँ कि जो कुछ भी मैंने किया, वे उसके बारे में जाने। एक वजह और भी है। जब मै नहीं रहूँगा तो लोग मेरे बारे में लिखना चाहेंगे। हालांकि वे मेरे बारे में कुछ नहीं जानते तो जो कुछ भी लिखा जाएगा सब गलत होगा। इससे बेहतर है कि मै अपनी बात खुद की कह सकूँ”।

बेशक स्टीव जॉब्स अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनकी लीगेसी हमेशा जिंदा रहेगी। एप्पल और पिक्सर आगे भी यूँ ही टेक्नोलोजी और आर्ट का तालमेल बनाते रहेंगे। जॉब्स की बायोग्राफी से हम जो चीज़ सीख सकते है वो ये है की हमेशा चलते रहो, सुधार करते रहो और तुम्हारी ये कोशिशे खुदबखुद तुम्हे कामयाब बनायेंगी।

इस किताब के बारे में पढ़ कर आप कुछ नियमों को तो जान गए होंगे, इन नियमों को गहराई तक जानने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस किताब का हिंदी अनुवाद पा सकते हैं |

         हिंदी में बुक की पीडीएफ डाउनलोड करें ।




इस Review व बुक को पढनें के बाद अपनी राय Comment के द्वारा बताएं। रिव्यु को शेयर करें जिससें अन्य लोग भी इसका फायदा उठा सकें। आपकी पसंदीदा बुक्सकौन-कौन सी है? Comment के द्वारा बताएं।

[Book] Steve Jobs Book Hindi And English PDF - Walter Issacson

[Book] Steve Jobs Book Hindi And English PDF - Walter Issacson


 Someone has told the truth that one has to become mad for his dreams.  This was how Steve Jobs got what he wanted to run after him with all his abilities and the result was his success.

 Along with the engineering brains, Steve Jobs was also creative and combining these strengths makes him a great innovator that he himself is.  Jobs could revolutionize the world of personal computers with this same creativity.  Not only this, he also started a new phase in music, digital publishing and animated movies.  Of course, their personal life or their personality does not make a perfect picture, but still they will always influence the lives of people with their work and will remain a source of inspiration.  You can also learn about them by reading this book related to them.  And can create a unique history in your career.

Steve Jobs 
 Who should read this book?  -:


 Whoever wants to be successful in their life.  Who wants to open a business.  Who wants to know how a hippie opened such a big company.  This summery is a must for every Steve Jobs fan.

Steve Jobs 
 Author of this book -:


 Mukesh Ambani's favorite author is the author of this book, whose name is Water Acexon.  Water is a famous American author.

 This book has been written over the entire career of Steve Jobs.
 Walter Isaacson When the author of this book came to know that Steve Jobs was in the last stage of cancer, he agreed to write a biography of Steve Jobs.  The highly promising and sharp-minded Steve Jobs had been persuading Isaacson to write a book on his life since 2004, but his efforts were successful in 2009 when Jobs was on his second medical leave while battling cancer.

 When that great innovator Steve first asked Isaacson to write his own biography, Isaacson was writing on Albert Einstein at the time and his book on Benjamin Franklin had already become famous.  The offer of jobs was rejected by Isaacson, saying that "Jobs are still getting success and now is not the time to write a book on them".
 But knowing about the illness of the sick, Isaacson changed his mind and finally got ready for the job.  Jobs was to have cancer operation.  Despite this, they were fighting silently.  Another thing that impressed Isaacson was that Jobs allowed him to write the book in his own way.

 Along with the engineering mind, Jambus was also creative and combining these qualities makes him a great innovator that he himself is.  Jobs could bring revolutionary changes in the world of personal computers with this same creativity.  Not only this, he also started a new phase in music, digital publishing and animated movies.  Of course their personal life or their personality does not make a foolish picture, but still they will always influence the lives of people with their work and will remain the source of Inspiratin.


Steve Jobs 
 childhood -:


 Steve Jobs knew at an early age that he was adopted.  And this was never hidden by his father Paul Jobs and mother Clara Hagopian.  When Steve learns that he has been adapted.  To this, Parents told him that listen Steve, "We chose you because you are the most different, you are special," and perhaps that is why Steve became a person of self-reliance and strong intentions.


Steve Jobs 
 College drop-out -:


 Shortly after studying in college, Jobs felt that the course he had chosen was coming in the way of his dreams.  He was not able to learn the things he wanted to learn.  And then he left college midway.  Now he started learning what he liked.

Steve Jobs 
 In his last days -:


 It was 2011 that his doctors told Jobs that the tumor had spread to his bones and other organs too.  So Jobs messaged writer Isasan and requested him to meet her.  He wanted to show some photographs to Isasana for his biography.  He told them the story behind every picture and told about all the people he met, from Bill Gates to President Obama.  Jobs' body may have been very weak, but his mind was still fast.

 When Isaacson began to leave, Jobs expressed concern about his biography.  But then he told the writer, "I want my children to know about me."  Because I could not spend much time with them.  I want them to know whatever I did.  There is another reason.  People will like to write about me when I am no more.  However, if they do not know anything about me, then whatever is written will be wrong.  It is better that I can say my own thing.

 Of course Steve Jobs is no longer in this world but his legacy will always be alive.  Apple and Pixar will continue to combine technology and art in the same way.  What we can learn from the biography of jobs is that always keep going, keep improving and these efforts of your own will make you successful.

 By reading about this book, you must have known some rules, to know these rules in depth, you can find the Hindi translation of this book by clicking on the link given below.

          Download PDF of Book in Hindi.



 After reading this review and book, tell your opinion through comment.  Share the review so that other people can also take advantage of it.  What is your favorite bookscon?  Comment by comment.

Comments

  1. PDf download nhi hota hai, I tried several times

    ReplyDelete
  2. Ok blog m hi link share kr dung book wahi se purchase kr lena

    ReplyDelete
  3. Don't worry book ka purchasing link blog pr daal dunga

    ReplyDelete
  4. Bhai pdf nhi ho rha, aur purchase nhi karna .

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

[ PDF] You Can Heal Your Life Book Hindi And English Pdf - Louise Hay यू कैन हील योर लाइफ बुक हिंदी और अंग्रेजी पीडीएफ - लौइसे हे

अति प्रभावकारी लोंगो की 7 आदतें हिंदी और इंग्लिश पीडीएफ - डॉ. स्टीफन कोवे – 7 Habits of Highly Effective People Hindi and English Pdf - Stephen Covey