[PDF] You Can, You Will Book Hindi And English - Joel Osteen
[PDF] You Can, You Will Book Hindi And English - Joel Osteen
1. इस बुक से हम क्या सीखेंगे?
आप सक्सेसफुल होने के लिए बने है। हर इंसान के अन्दर एक विनर होता है. हम विनर बनने के लिए पैदा हुए है. इस किताब में 8 सूत्र है जो आपके अंदर के विनर को बाहर लाने में हेल्प करेंगे। इन सूत्रों को पढ़िए और फिर उन्हें लाइफ में अप्लाई कीजिये। और फिर तैयार हो जाइए क्योंकि आप वो जीत हासिल करने वाले है जो आजतक आपने कभी सोची भी नहीं होगी। यू केन एंड यू विल !!
2. ये बुक किस किसको पढनी चाहिए?
हर वो इंसान जो एक सक्सेसफुल लाइफ जीने के सपने देखता है वो इस बुक से काफी कुछ सीख सकता है। ये बुक अपने आईडियाज में यूनिक है जो आपको अपने अंदर छुपी हुई काबिलियत पहचाने का मौका देगी। हम सब लाइफ में कुछ बड़ा करने की काबिलियत रखते है, बस देर है तो उस हुनर को तलाशने की।
3. इस बुक के ऑथर कौन है?
ओस्टीन ने अब तक 10 बुक्स लिखी है और वो न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्ट सेलर्स की लिस्ट में आते है।
हिंदी बुक फ्री डाउनलोड
4. संक्षिप्त सारांश -:
आप सफल होने के लिए बने है। हर इंसान के अन्दर एक विजेता होता है। हम विजेता बनने के लिए बने है। इस किताब में कुछ सूत्र है जो आपके भीतर के विजेता को बाहर लाने में मदद करेंगे। इन सूत्रों को पढ़िए और फिर उन्हें अपने जीवन में इस्तेमाल कीजिये। और फिर तैयार हो जाइए क्योंकि आप वो जीत हासिल करने वाले है जो आजतक आपने कभी सोची भी नहीं होगी। आप कर सकते है, आप करेंगे!!
5. अपना लक्ष्य अपने सामने रखे -:
ये बात अध्ययन (studies) में सामने आई है कि जब आप किसी चीज़ को बार-बार देखते है तो वो चीज़ आपके अवचेतन (subcnscious) मन में गहराई से बैठ जाती है। ये एक जानी मानी तकनीक है।
उदाहरण के लिए अगर आप एक मेडिकल स्टूडेंट है तो अपनी मेज पर एक प्लास्टिक की खोपड़ी (skull) रखे और जब भी आप पढने के लिए बैठेंगे तो आपके सामने वो प्लास्टिक की खोपड़ी होगी जो आपको आपके लक्ष्य की याद दिलाती रहेगी और आपको ये याद रहेगा कि आपको जिंदगी में क्या हासिल करना है।
इसका आपकी पढ़ाई पर एक सकारात्मक असर पड़ेगा क्योंकि ये आपको हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहेगी।
6. अपनी रेस खुद दौड़ो -:
आपकी रोज़मर्रा की जिंदगी में ऐसे कई लोग होंगे जो आपकी जिंदगी को नियंत्रित करने की कोशश करते होंगे। उनका इरादा नेक हो सकता है मगर अपनी जिंदगी को नियंत्रित करने वाले सिर्फ आप होने चाहिए। आपको अपनी रेस खुद ही दौड़नी पड़ेगी। अगर आप अपनी सफलता की कहानी नहीं लिखेंगे तो कोई दूसरा लिख लेगा और फिर आपके लिए कुछ नहीं बचेगा। सबको खुश रखना नामुमकिन है, चाहे आप जो मर्ज़ी कर लीजिये, आप सबको खुश नहीं रख सकते ।
किसी ने एक बार कहा था कि जब आप 20 के होते हो तो आपको ये फ़िक्र रहती है कि सब आपके बारे में क्या सोचते है मगर 40 में आप ये परवाह करना छोड़ देते तो और 60 में आपको पता चलता है कि कोई आपके बारे में तो सोच ही नहीं रहा था. तो खुद को लोगो की राय से मुक्त रखिये तभी आप सही मायनों में पूरी तरह से आज़ाद हो सकेंगे।
7. अपने जीवन में अच्छी चीजों की उम्मीद कीजिये -:
ये एक नियम है कि जब आप अपने लिए बेहतर चीजों की आशा करते है तो वो बेहतर चीज़े खुद-ब-खुद आपको मिलती है। लेकिन जब आप बार-बार निराशाजनक बाते सोचेंगे तो क्या होगा ? ज़ाहिर है वही निराशा आपके जीवन में आएगी। क्योंकि आप जो सोचते है वही आपके साथ होता है।
हर सुबह ये सोच कर उठिए कि ‘आज आपका दिन बहुत ही शानदार गुजरने वाला है. इस सोच के साथ दिन की शुरुवात करेंगे तो पायेंगे कि जो आपने सोचा था वही आपको मिल रहा है। अगर आप किसी परीक्षा के लिए जा रहे है तो उम्मीद कीजिये कि आप उसमे बहुत अच्छा करने वाले है। ऐसा सोचने से ना सिर्फ आपका हौसला बढेगा बल्कि आपमें एक नए उत्साह का संचार भी होगा जो आज से पहले कभी नहीं था।
8. हमेशा एक सकारातमक (positive) सोच रखे -:
एक विजेता की सबसे बड़ी खूबी होती है उसकी सकारात्मक सोच। ऐसे लोग जब सुबह उठते है तो उम्मीद से भरे एक खुशनुमा दिन की कल्पना करते है। अपने हर सफल कार्य के पीछे उपरवाले का शुक्रिया अदा करना नहीं भूलते ऐसे लोग। और उनका यही आशावादी रवैया उनके हर दिन को बेहतर बनाता है।
9. अपना बेहतरीन देने की कोशिश करे -:
एक एवरेज इंसान बनकर रहने के बजाये सबसे बेहतर बनने का प्रयास करे। एक आम इंसान बनकर रहना भूल जाए। आप आम जिंदगी जीने के लिए पैदा नहीं हुए है। हमेशा कोशिश करे कि आप अपना बेहतरीन दे। ये ज़रूरी नहीं कि हर बार अपने मकसद में आप सफल रहे फिर भी आपको तस्सली होगी कि आपने बेहतरीन करने की कोशिश की ।
जो आपसे उम्मीद है उससे बढ़कर कीजिये। इसके लिए आप अपने लक्ष्य को अपने सामने रख सकते है और फिर एक सकारात्मक रवैये के साथ अपनी जीत का विश्वास कीजिये।
10.अपनी मजिल की तरफ बढ़ते रहे -:
आप चाहे कितने भी माहिर और अनुभवी क्यों ना हो सीखना कभी मत छोडिये। क्योंकि सीखने का कोई अंत नहीं है। जीवन में इतना कुछ है सीखने के लिए कि आप जिंदगी भर भी सीखे तो कम है। कई लोग सोचते है कि एक बार स्कूल या कालेज की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद उन्हें कुछ और सीखने की आवश्यकता नहीं है, तो क्या आप जो कुछ भी सीखते है क्या वो सिर्फ स्कूल तक ही सिमित है ?
नहीं ! बिलकुल नहीं। क्योंकि सीखना कभी नहीं ख़त्म होता। ऐसी कई चीज़े होंगी जो आपने अब तक नहीं सीखी होंगी। अगर आपमें कोई हुनर है तो उसे अभ्यास से और निखारिये।
अगर आपने अभ्यास करना छोड़ दिया तो जहाँ आप आज है अगले साल भी बस वही के वही रह जायंगे।
इस किताब के बारे में पढ़ कर आप कुछ नियमों को तो जान गए होंगे, इन नियमों को गहराई तक जानने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस किताब का हिंदी अनुवाद पा सकते हैं |
इस Review व बुक को पढनें के बाद अपनी राय Comment के द्वारा बताएं। रिव्यु को शेयर करें जिससें अन्य लोग भी इसका फायदा उठा सकें। आपकी पसंदीदा बुक्सकौन-कौन सी है? Comment के द्वारा बताएं।
[PDF] You Can, You Will Book Hindi And English - Joel Osteen
A study has revealed that when you see something again and again, inadvertently that thing sits deeply in your mind. It is a famous technique to fulfill your dreams but sometimes it happens that you are not able to do your entire talent show and it is not because you are not capable or not as smart, but because you have your goal wrong. Has been chosen.
1. What will we learn from this book?
You are meant to be successful. Every person has a winner. We are born to be winners. There are 8 sutras in this book that will help you to bring out the inner winner. Read these sutras and then apply them in life. And then get ready because you are going to get the victory which till date you will never even think. You can and you will !!
2. Who should read this book?
Every person who dreams of living a successful life can learn a lot from this book. This book is unique in its ideas, which will give you a chance to recognize the hidden ability inside you. We all have the ability to do something big in life, if it is late then we need to find that talent.
3. Who is the author of this book?
Osteen has written 10 books so far and is on the New York Times Best Sellers list.
English book download
4. Brief Summary -:
You are meant to be successful. There is a winner inside every human being. We are meant to be winners. There are a few formulas in this book that will help bring out your inner winner. Read these formulas and then use them in your life. And then get ready because you are going to get the victory which till date you will never even think. You can, you will !!
5. Keep your goals in front of you -:
It has been revealed in studies that when you see something again and again, that thing is deeply ingrained in your subcnscious mind. This is a well-known technique.
For example, if you are a medical student, then put a plastic skull on your desk and whenever you sit for reading, you will have a plastic skull in front of you which will remind you of your goal and you will remember it. What you have to achieve in life
This will have a positive impact on your studies as it will always inspire you to move forward.
6. Run your race yourself -:
There will be many people in your daily life who try to control your life. Their intention may be noble, but you should be the only one who controls your life. You have to run your own race. If you do not write your success story then someone else will write and then nothing will be left for you. It is impossible to keep everyone happy, no matter what you do, you cannot keep everyone happy.
Someone once said that when you are 20, you care about what everyone thinks about you, but in 40 you stop caring about it and in 60 you know that someone is about you Was not thinking So keep yourself free from the opinion of the people, only then you will be able to be completely free in the right ways.
7. Expect good things in your life -:
It is a rule that when you hope for better things for yourself, then you get those better things by yourself. But what will happen when you think of hopeless things again and again? Obviously the same disappointment will come in your life. Because what you think happens to you.
Wake up every morning thinking, 'Today is going to be a wonderful day. If you start the day with this thinking, you will find that you are getting what you thought. If you are going for an exam then expect that you are going to do very well in it. Thinking like this will not only boost your spirits but will also instill a new enthusiasm in you which was never there before today.
8. Always have a positive thought -:
The greatest quality of a winner is his positive thinking. When such people wake up in the morning, they imagine a happy day full of hope. Such people do not forget to thank the upright behind every successful work. And their optimistic attitude makes their every day better.
9. Try to give your best -:
Instead of living as an average person, try to be the best. Forget living as a common man. You are not born to live a normal life. Always try to give your best. It is not necessary that every time you are successful in your cause, yet you will be satisfied that you tried to do the best.
Do more than what is expected of you. For this you can put your goal in front of you and then believe your victory with a positive attitude.
10. Keep moving towards your floor -:
No matter how expert and experienced you are, never stop learning. Because there is no end to learning. There is so much to learn in life that even if you learn throughout life, there is less. Many people think that once they have completed school or college, they do not need to learn anything else, so what you learn is limited to school only?
No ! no at all. Because learning never ends. There will be many things that you have not learned yet. If you have any skill then refine it further by practice.
If you stop practicing then next year will remain the same where you are today.
By reading about this book, you must have known some rules, to know these rules in depth, you can find the Hindi translation of this book by clicking on the link given below.
After reading this review and book, tell your opinion through comment. Share the review so that other people can also take advantage of it. What is your favorite bookscon? Comment by comment.
Comments
Post a Comment