Mastery hindi and english book summary - Robert Greene मास्टरी हिंदी और अंग्रेजी बुक समरी - रोबर्ट ग्रीन
Mastery hindi and english book summary - Robert Greene
मास्टरी हिंदी और अंग्रेजी बुक समरी - रोबर्ट ग्रीन
ये बुक किस किसको पढनी चाहिए ?
स्टूडेंट्स, यंग प्रोफेशनल्स और एडल्ट्स जो अपने किसी हॉबी या पैशन को करियर में बदलना चाहते है।
वो व्यक्ति जो की अपने फील्ड में बार बार प्रयास करने पर भी मिली असफलता से निराश हो।
ये किताब हर उस इंसान के लिए बहुत ही प्रेरणादायी है जो की सफलता के शिखर पे पहुंचना चाहते हैं।
Mastery - Robert Greene
परिचय (Introduction)
कोई भी पैदाईशी जीनियस नहीं होता। लेकिन आप बोल सकते हो जीनियस लोगो में होता है। लेकिन रियलटी में टेलेंट सबके अंदर है। आप भी उतने ही टेलेंटेड हो सकते है जितने बाकि लोग। आपके अंदर भी कोई ऐसी यूनिक टेलेंट होगी जो किसी और में नही होगा। हो सकता है कि आपका यूनिक टेलेंट अभी हॉबी या रुचि के फॉर्म में हो।
लेकिन ये बुक आपको सिखाएगी कि आप कैसे अपनी हॉबी को किस तरह निखार सकते है। इस बुक में आप सीखेंगे कि कैसे अपने टाइम पास को फुल टाइम वर्क में बदला जाए। और कैसे अपने हुनर के मास्टर बने। इस बुक में आप मास्टरी के थ्री फेजेस सीखेंगे. आप उस अल्टीमेट पॉवर के बारे में सीखेंगे जो मास्टर्स के पास होती है। और आप चाहे तो आप भी ये पॉवर हासिल कर सकते है। आप भी इस बुक को पढकर ऐसी ट्रेनिंग ले सकते है जो आपको एक्स्ट्राओर्डीनेरी बना देगी। इसलिए ये बुक आपके बहुत काम की है।
Mastery - Robert Greene
द अल्टीमेट पॉवर (The Ultimate Power)
आपकी सारी एबिलिटीज़ और पोटेंशियल सिर्फ आपकी अपनी है। आप अपनी लाइफ के जो चाहे वो कर सकते है, आप चाहे तो टॉप तक पहुँच सकते है, इम्पॉसिबल कुछ भी नहीं है। मगर कैसे ?
मगर ये सब उतना भी ईजी टास्क नहीं है। आपको इसके लिए बहुत फोकस रखना है और पूरा प्रयास करना है
रीसर्च प्रूव करती है कि किसी स्किल को सीखने के लिए हमे कम से कम 20,000 घंटे की प्रेक्टिस करनी होगी तब जाकर हम मास्टरी के लेवल तक पहुँच सकते है। तो ऐसा क्या है मास्टर्स के पास? क्या है उनका सीक्रेट? ऐसा क्या है जो उन्हें एक्स्ट्राओर्डीनेरी बनाता है? तो ये आपको इस बुक से सीखने को मिलेगा. ये बुक आपको सिखाएगी। कि जिस पॉवर से आप अनजान है वो पॉवर तो आपके अंदर ही है जो रीलीज़ होने का वेट कर रही है। तो अगर आप भी मास्टर बनने राह पर चलना चाहते हो तो इस बुक को एक बार ज़रूर पढो।
Mastery - Robert Greene
डिस्कवर योर कालिंग (Discover Your Calling)
आपका पैशन या शौक कुछ भी हो सकता है जैसे कुकिंग, रीडिंग, स्कूबा डाइविंग या प्रोग्रामिंग। जो भी हॉबी हो उसे किसी वजह से मत छोड़ो। हाँ अगर आपको अभी तक ये नहीं पता कि आपको क्या करने में सबसे ज्यादा मज़ा आता है तो टेंशन की कोई बात नहीं, आप फिर भी मास्टर बन सकते हो। वो कहावत है ना देर आए दुरुस्त आए। किसी भी चीज़ की शुरुवात कहीं से भी और कभी भी की जा सकती है। जरूरी ये है कि अपने अंदर की यूनिक एबिलिटी को इम्प्रूव करने की आपमें इच्छा होनी चाहिए।
Mastery - Robert Greene
आइडियल अप्रेंटिसशिप (Ideal Apprenticeship)
आपको बस ऐसे परफेक्ट मौके चाहिए जो आपको ट्रेनिंग दे सके। ये आपकी जॉब हो सकती है, या इंटर्नशिप या कोई वर्कशॉप या आप कोई ग्रुप ज्वाइन कर सकते हो जहाँ आप अपनी स्किल्स को और ज्यादा इम्प्रूव कर सको, अपना कोई मेंटोर बनाओ जो आपको हेल्प करे और अपने जैसे सेम इंटरेस्ट वाले लोगो के साथ दोस्ती करो। अपने को पूरी तरह से इसी काम में लगा दो जो भी सीखो पूरे दिल से सीखो। सिर्फ अपना माइंड ही नहीं बल्कि अपना चरित्र को भी इम्प्रूव करने की कोशिश करो।
Mastery - Robert Greene
क्रिएटिव एक्टिव (Creative-Active)
जब हम बच्चे होते है तो हमारी इमेजिनेशन पीक पर होती है। हमारे मन में हज़ारो सवाल होते है। हम इस दुनिया को एक्सप्लोर करना चाहते है। लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े होते है हम सोसाइटी के रूल्स और रेगुलेशंस में बंधने लगते है। हमारी रिस्पोंसेबिलीटीज हमे अपने सपने पूरे करने से रोकने लगती है। और हम उतने क्रिएटिव नहीं रहते जितने कि बचपन में होते थे। यहाँ क्रिएटिव से मतलब है कि हम हाईली प्रोडक्टिव बने। नया सीखने की इच्छा को खत्म न होने दे। और हमेशा सीखते रहे।
Mastery - Robert Greene
मास्टरी (Mastery)
आपकी सालो की प्रेक्टिस की वजह से आपका ब्रेन तुरंत ही सारी इन्फोर्मेशन प्रोसेस करके इंट्यूशन दे देता है। रीसर्च बताता है कि एक स्किल्ड पर्सन बनने के लिए आपको 10,000 घंटे या 10 सालो की प्रेक्टिस चाहिए. और अगर मास्टर बनना है तो कम से कम 20,000 घंटे या फिर 20 सालो की मेहनत चाहिए।
आप भी लिमिट्स से आगे देख सकते हो और कुछ एक्स्ट्राओर्डीनेरी क्रिएट करने की शक्ति रखते हो। फिर आपके हर सवाल का जवाब खुद ब खुद आपके माइंड में आते रहेंगे। आप तो कुछ अलग बन सकते हो। आप क्या नहीं कर सकते? आप अपनी किस्मत खुद लिख सकते हो, रिस्पेक्टेड और सबके चहेते बन सकते हो। बेशक, आज आप कुछ नहीं हो। लेकिन आने वाला कल आपके लिए बहुत कुछ लेकर आएगा। लेकिन आपको ये सब एक ड्रीम लग रहा होगा। पर ऐसा नहीं है। ड्रीम सच भी होते है। दुनिया में सब कुछ पॉसिबल है।
कनक्ल्यूजन (Conclusion)
आपने इस बुक में दा विंसी, चार्ल्स डार्विन, और मोजार्ट जैसे ग्रेट पर्सनेलिटीज के बारे में पढेंगे। आपने इस बुक में पढ़ा कि पॉवर ऑफ़ इंट्यूशन कितनी स्ट्रोंग होती है और इसमें आपने मास्टरी के थ्री फेसेस के बारे में भी सीखा। ये बुक आपको अपनी स्किल पर मास्टरी अचीव करने का रास्ता दिखाती है। और आपको बस ये पाथ फोलो करना है। आप चाहे किसी भी उम्र के हो, आप भी ये कर सकते है। तो सोच क्या करे हो। अपना हर दिन मुठ्ठी में कर लो। अभी देर नहीं हुई है। अपने हर दिन को मैक्सीमम यूज़ करो। अपने ब्रेन की मैक्सीमम कैपिसिटी को यूज़ करने की पूरी कोशिश करो वर्ना आपका टाइम यूं ही वेस्ट चला जाएगा। अपने ब्रेन के न्यूरोन्स को एक्टिव करो और आज बल्कि अभी से अपनी मास्टरी की जर्नी की शुरुवात करो।
इस किताब के बारे में पढ़ कर आप कुछ नियमों को तो जान गए होंगे, इन नियमों को गहराई तक जानने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस किताब का हिंदी अनुवाद पा सकते हैं |
हिंदी में बुक की पीडीएफ डाउनलोड करें ।
इस Review व बुक को पढनें के बाद अपनी राय Comment के द्वारा बताएं। रिव्यु को शेयर करें जिससें अन्य लोग भी इसका फायदा उठा सकें। आपकी पसंदीदा बुक्सकौन-कौन सी है? Comment के द्वारा बताएं। उम्मीद है आपको ये पसंद आया होगा।
ऐसे ही और सारांश के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं
धन्यवाद।
Mastery hindi and english book summary - Robert Greene
We Should read this book?
Students, young professionals and adults who want to change their hobby or passion into a career.
The person who, despite repeated attempts in his field, is disappointed with the failure found.
This book is very inspiring for every person who wants to reach the peak of success.
Mastery - Robert Greene
Introduction
There is no native genius. But you can say that the genius is in the people. But in reality, talent is inside everyone. You too can be as talented as the rest of the people. You will also have some unique talent which will not be in anyone else. Maybe your unique talent is currently in hobby or interest form.
But this book will teach you how to improve your hobby. In this book you will learn how to convert your time pass into full time work. And how to become a master of your skills. In this book, you will learn three phases of mastery. You will learn about the ultimate power that masters possess. And if you want you can also get this power. You can also take such training by reading this book which will make you extraordinary. Therefore, this book is very useful for you.
Mastery - Robert Greene
The Ultimate Power
All your abilities and potential are your own. You can do whatever you want in your life, if you want, you can reach the top, nothing is impossible. But how ?
But all this is not that easy task. You have to be very focused and try hard
Research proves that to learn a skill, we have to practice at least 20,000 hours, then we can reach mastery level. So what does the master have? What is their secret? What makes them extraordinary? So you will get to learn from this book. This book will teach you. That the power you are unaware of is within you, which is waiting to be released. So if you also want to follow the path of becoming a master, then definitely read this book once.
Mastery - Robert Greene
Discover Your Calling
Your passion or hobby can be anything like cooking, reading, scuba diving or programming. Whatever hobby is, do not leave it for some reason. Yes, if you do not yet know what you enjoy doing the most, then there is no question of tension, you can still become a master. There is a saying that it is better to come late Anything can be started from anywhere and anytime. It is important that you should have the desire to improve the unique ability inside you.
Mastery - Robert Greene
Ideal Apprenticeship
All you need are perfect opportunities that can train you. This can be your job, or an internship or a workshop or you can join a group where you can improve your skills more, create a mentor that helps you and befriend people like you with the same interest. . Put yourself completely in this work, whatever you learn, learn with whole heart. Try to improve not only your mind but also your character.
Mastery - Robert Greene
Creative-Active
When we are children, our imaginations are at peak. There are thousands of questions in our mind. We want to explore this world. But as we grow up, we start getting tied into the rules and regulations of the society. Our responses stop us from fulfilling our dreams. And we are not as creative as we were in childhood. Here, creative means that we have become highly productive. Do not let the desire to learn new come to an end. And always keep learning.
Mastery - Robert Greene
Mastery
Due to the practice of your years, your brain immediately processes and gives intuition. Research states that to become a skilled person you need 10,000 hours or 10 years of practice. And if you want to become a master, you need at least 20,000 hours or 20 years of hard work.
You can also look beyond the limits and have the power to create some extraordinaries. Then the answer to each of your questions will automatically come in your mind. You can become something different. what can not you do? You can write your own destiny, be respectful and a favorite of all. Of course, you are nothing today. But tomorrow will bring a lot for you. But you must be feeling a dream. But it is not so. Dreams are also true. Everything in the world is possible.
Conclusion
In this book you have read about the great personalities like Da Vinci, Charles Darwin, and Mozart. You read in this book how strong the power of intuition is and in this you also learned about the three facets of mastery. This book shows you the way to achieve mastery on your skill. And all you have to do is follow this path. No matter what age you are, you can also do this. So what do you think Do your fist every day. It is not late yet. Use your every day maxim. Try your best to use the maximum capacity of your brain or else your time will go waste. Activate your brain neurones and start your mastery journey today.
By reading about this book, you must have known some rules, to know these rules in depth, you can find the Hindi translation of this book by clicking on the link given below.
Download PDF of Book in English.
After reading this review and book, tell your opinion through comment. Share the review so that other people can also take advantage of it. What is your favorite bookscon? Comment by comment. Hope you like it.
For more such summary, you can subscribe to our blog
Thank you.
Comments
Post a Comment