The $100 Startup - Chris Guillebeau Hindi And English Book Summery
The $100 Startup - Chris Guillebeau Hindi And English Book Summery 100 डॉलर स्टार्टअप बुक आपको सिखाएगी कि एक एडवेंचरफुल, मीनिंगफुल और पर्पजफुल लाइफ कैसे जी सकते है- इस बुक के ऑथर 175 से भी ज्यादा कंट्रीज घूम चुके है। वैसे उनकी कभी कोई रियल जॉब नहीं रही फिर भी उन्हें रेगुलर पे चेक मिलते है क्योंकि उनके पास अपने आईडियाज को इनकम में टर्न करने का जो टेलेंट है वो इस बुक को पढने के बाद आप भी सीख सकते है। 1. इस बुक से हम क्या सीखेंगे? पैसा कमाना बड़े सब्र का काम है, एक दिन में कोई रिच नहीं बन जाता। ये बुक आपको बताएगी कि कम पैसे में एक छोटा बिजनेस शुरू करके कैसे उसे धीरे-धीरे बड़ा बनाया जा सकता है। और इसके लिय आपको किसी एक्सपर्ट एडवाईज नहीं लेनी पड़ेगी, बस इस बुक में दिए आईडियाज को रियल लाइफ में अप्लाई करके आप भी एक सक्सेसफुल बिजनेस चला सकते है। 2. ये बुक किस किसको पढनी चाहिए? हर वो इंसान जो पैसे कमाने के साथ-साथ एक क्वालिटी लाइफ जीने की चाह रखता है उसे ये बुक एक बार ज़रूर पढनी चाहिए। ये बुक आपको सिखायेगी कि कैसे आपका बिजनेस आपके लिए पैसे कमा ...