The $100 Startup - Chris Guillebeau Hindi And English Book Summery

 The $100 Startup - Chris Guillebeau Hindi And English Book Summery 

The $100 Startup - Chris Guillebeau Hindi And English Book Summery


100 डॉलर स्टार्टअप बुक आपको सिखाएगी कि एक एडवेंचरफुल, मीनिंगफुल और पर्पजफुल लाइफ कैसे जी सकते है- इस बुक के ऑथर 175 से भी ज्यादा कंट्रीज घूम चुके है। वैसे उनकी कभी कोई रियल जॉब नहीं रही फिर भी उन्हें रेगुलर पे चेक मिलते है क्योंकि उनके पास अपने आईडियाज को इनकम में टर्न करने का जो टेलेंट है वो इस बुक को पढने के बाद आप भी सीख सकते है। 


1.    इस बुक से हम क्या सीखेंगे? 


पैसा कमाना बड़े सब्र का काम है, एक दिन में कोई रिच

नहीं बन जाता। ये बुक आपको बताएगी कि कम पैसे में एक छोटा बिजनेस शुरू करके कैसे उसे धीरे-धीरे बड़ा बनाया जा सकता है। और इसके लिय आपको किसी एक्सपर्ट एडवाईज नहीं लेनी पड़ेगी, बस इस बुक में दिए आईडियाज को रियल लाइफ में अप्लाई करके आप भी एक सक्सेसफुल बिजनेस चला सकते है।


2.    ये बुक किस किसको पढनी चाहिए? 


हर वो इंसान जो पैसे कमाने के साथ-साथ एक क्वालिटी लाइफ जीने की चाह रखता है उसे ये बुक एक बार ज़रूर पढनी चाहिए। ये बुक आपको सिखायेगी कि कैसे आपका बिजनेस आपके लिए पैसे कमा सकता है ताकि आप वो सब कर सके जो आप हमेशा से करना चाहते थे


द 100$ स्टार्ट अप
मुझे ये क्यों पढना चाहिए? -:


सोचो कि आप एक ऐसी लाइफ जी रहे है जहाँ आप जो मन आये वो करे, जो आपको पसंद हो वो करे, और उसके लिए आपको पे भी किया जा रहा हो। ज़रा इमेजिन करो कि आप को किताबो से प्यार है और आप किसी बुक पर काम कर रहे है या फिर उस प्रोजेक्ट पर जिस पर आप हमेशा ही काम करना चाहते थे। दूसरो के लिए काम करने और उन्हें खूब सारा प्रॉफिट देने के बजाये आप अपने लिए, अपने प्रॉफिट के लिए काम कर रहे हो। कैसा लगता है सुनकर ? परफेक्ट ना? अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोचते है तो ये बुक आपके लिए ही लिखी गयी है। हालांकि इस बुक में आपको ऐसा कोई भी शोर्ट कट नहीं मिलने वाला जो आपको फटाफट पैसे कमाने का ईजी तरीका बताये क्योंकि ऐसा कोई तरीका होता ही नहीं है। और आप भी अगर ऐसा कोई तरीका ढूढ़ रहे है तो प्लीज ये बुक मत पढ़िए। 


  Lesson To Learn  -:


 मेरे पास तो कोई स्किल ही नहीं है तो मै भला पैसे कैसे कमा सकता हूँ? वेल, सच कहे तो कमा भी नहीं सकते।क्योंकि अगर आपके पास कोई भी स्किल नहीं है तो आप लाइफ में कभी पैसा नहीं कमा पायेंगे। लेकिन बात ये है कि आप कमा लेते है, बल्कि हर कोई कमाता है क्योंकि हर कोई इस दुनिया में किसी ना किसी हुनर के साथ पैदा हुआ है। लेकिन आपकी प्रॉब्लम इतनी सी है कि आपको ये पता ही नहीं है। इसलिए मै बताता हूँ कि कैसे इसे ढूँढा जाए। 

 

थ्री इम्पोर्टेन्ट लेसंस जो आप इस बुक के बारे में लर्न करेंगे। 


1)   Convergence -:


इसका सिंपली मीनिंग है कि ये बिलकुल ज़रूरी नहीं है कि आपका जो पैसन हो वो दूसरो को भी इंट्रेस्टिंग लगे। मगर क्या आपने इन दो सर्कल के बीच का छोटा सा ओवरलेप देखा? यही आपकी अपोरच्यूनिटी है माइक्रोबिजनेस के लिए। 


2)   Skill Transformation -:


किसी पर्टिक्यूलर बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपके पास कोई ख़ास स्किल हो ये ज़रूरी नहीं है। अगर आपके पास कोई रिलेटेड स्किल है तो भी आपका काम चल जाएगा। आप ये रियेलाईज़ करे कि आप में एक से ज्यादा स्किल्स है। केयरफुली सोच कर देखे कि ऐसी कौन सी सिक्लस है आपके पास जिसे आप दूसरी स्किल्स में ट्रांसफॉर्म कर सके। ताकि उस स्पेशेफिक स्किल से आप अपना माइकोबिजनेस स्टार्ट कर पाए। 


3)    The Magic Formula -:


हम दो प्रीवियस लेसंस को यूज़ करके एक इक्वेशन बना सकते है, एक ऐसा फार्मूला जो आपको सक्सेस दिलाएगा: 

पैशन या स्किल + यूज़फुलनेस = सक्सेस


ये माइक्रोबिजनेस का आईडिया आता कहाँ से है ? 


1.    मार्किट में इनएफिशियेंशी -: 

जब कोई सर्टेन प्रोडक्ट अपनी एफिशियेंशी लूज़ करता है तो उसकी जगह कोई नया प्रोडक्ट रिप्लेसमेंट के लिए आ जाता है, तो फिर वो नया प्रोडक्ट आप क्यों नहीं बना सकते? 


2.    New Technology -: 

स्मार्ट फ़ोन जब नए-नए आये थे तो पूरी मार्किट ही चेंज हो गयी थी। एप डेवलपर्स जैसी कई सारी न्यू जॉब्स भी निकली थी तो मार्किट में उन लोगो की बड़ी डिमांड थी जिनके पास ये स्किल थी। दूसरी ओर न्यूज़पेपर का आईडिया भी काफी ब्लूम हुआ क्योंकि हर चीज़ इलेक्ट्रोनिक हो जाए, ये बात कुछ लोगो को हज़म नहीं हो रही थी।


3.    A Slide Project -: 

खुद को एक माइक्रोबिजनेस तक लिमिट ना रखे, इनफैकट जब आप देखेंगे कि आपका बिजनेस बढ़िया चल रहा है तो आप इनकम बढाने के लिए दुसरे साइड प्रोजेक्ट्स के बारे में सोचेंगे।  


Costumers -: 


कस्टमर्स कौन होते है? उन्हें क्या चाहिए ? 

ओल्ड स्कूल डेमोग्राफिक्स भूल जाओ जो लोगो को उनके एज, सेक्स, इनकम वगैरह के बेस पर क्लासीफाईड करती थी। बात तो ये है कि आपको हमेशा किसी स्पेशिफिक टारगेट ग्रुप की ज़रुरत नहीं है। क्यों ना एक ऐसा प्रोडक्ट बनाया जाए जो सिंपली सबको सूट करे, एक डाईवर्स प्रोडक्ट बनाए, अपने ऑप्शन लिमिट ना रखे। 


कस्टमर्स हमेशा राइट होते है ? है ना? 


नहीं, कस्टमर्स हमेशा राईट नहीं होते, कभी कभी वो रोंग भी होते है। डैन ने अपनी नयी वेबसाईट खोली जहाँ डिफरेंट टाइप के प्रोडक्ट्स थे। उसने अपनी वेबसाईट के लिए एक बड़ा लॉन्च रखा जिसमे उसके 2,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स बिके और बहुत सारे कस्टमर्स ने उन्हें गुड क्वालिटी प्रोडक्ट्स के लिए मैसेज किये। और शाम होते होते उन्हें एक कस्टमर का मैसेज आया जिसे रिफंड चाहिए था जिस पर डैन का जवाब था कि ऑफ़ कोर्स वो उन्हें रिफंड इश्यू करेगा।


“लेकिन प्रोब्लम क्या है” डैन रिफंड का रीजन जानना चाहता था। जिस पर उस कस्टमर ने जवाब दिया” पहले मुझे कॉल करो फिर मै तुम्हे एडवाइस दूंगा कि मेरे जैसे कस्टमर को कैसे लूज़ किया जाता है” डैन ने अपने बाकी कस्टमर्स के” थैंक यू” मैसेज चेक किये और डिसाइड किया कि वो उस कस्टमर को बोलेगा कि सोर्री वो कॉल नहीं कर सकता। डैन ने उसे रिफंड इश्यू कर दिया और डिसाइड किया कि वो अपने कोर वर्क पर फोकस करेगा। बेशक उसेउस कस्टमर की गुड एडवाइस नहीं मिली लेकिन उसे पता चल चूका था कि अगर कोई एक कस्टमर खुश नहीं है तो उसे रिफंड कर दो और अपने काम पर फोकस करो। क्योंकि कस्टमर का ओपिनियन हमेशा सही हो ये ज़रूरी नहीं। राईट! 


 बाजार का परीक्षण करने के लिए सात कदम -:


1)    सबसे पहले तो आप उन प्रोब्लम्स को ठीक करने के तरीके ढूंढ ले जो आपके बिजनेस में आयेंगे। लेकिन इतना काफी नहीं होगा, इसके लिए आपको बहुत से लोग भी चाहिए जो इस चीज़ का ध्यान रखेंगे। याद है फर्स्ट लेसन क्या था? जी हाँ सही कहा, कंवरजेन्स। 


2)    वो मार्केट इतनी बड़ी तो ज़रूर होनी चाहिए कि आप वहां आपना बिजनेस कर सके।


3)    ये ज़रूर श्योर कर ले कि जो प्रॉब्लम आप सोल्व करने की कोशिश कर रहे है, रियल है या नहीं। या फिर लोग जानते भी है या नहीं कि उन्हें सच में वो प्रॉब्लम है। किसी को ये कन्विंस कराना कि उन्हें कोई प्रॉब्लम है और उसका सोल्यूशन ऑफर करना दोनों ही बहुत मुश्किल होता है खासकर जब लोगो को उनकी प्रॉब्लम का पता ही ना हो। 


4)    लोग हमेशा या तो किसी तकलीफ में बैटर फील करने के लिए या फिर अपनी डिजायर पूरी करने के लिए चीज़े खरीदते है। तो इसलिए आप अपने बिजनेस को एक एक ऐसा तरीका बनाये जो ज़रुरत के हिसाब से लोगो की हेल्प कर सके। 


5)    सोल्यूशन , हमेशा सोल्यूशन के बारे में सोचे, और जो भी सोल्यूशन आप निकाले वो बेस्ट होना चाहिए। 


6)    लोगो की ओपिनियन ज़रूर सुने, लेकिन ध्यान रहे कि वो आपके पोटेंशियल टारगेट ग्रुप में से हो, वर्ना जो इन्फोर्मेशन आपको मिलेगी उसका कोई यूज़ नहीं होगा आपके लिए।।


7)    जो प्रोडक्ट आप सेल कर रहे है उसके लिए टेस्ट प्रोडक्ट क्रियेट करे, लोगो को ये टेस्ट प्रोडक्ट देकर उनकी फीडबैक मांगे। 


अपना बिजनेस कैसे स्टार्ट करें -:


बुलशिट, मै हमेशा सुनता हूँ ये बात कि किसी भी गुड बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले आपको उधार लेना पड़ेगा लेकिन सच तो ये है कि ऐसा बिलकुल नहीं है ये आपकी चॉइस है आप उधार ले या नहीं। आपको बहुत से ऐसे लोग भी मिल जायेंगे जिन्होंने अपनी पूरी लाइफ सेविंग बचा कर भी रखी और अच्छा बिजनेस भी चलाया। और हम यहाँ एक पोपुलर मिसक्न्स्पेशन के बारे में बात कर रहे है तो ये बता दे कि अपनी हॉबी को अपना बिजनेस बनाने में कोई बुराई नहीं है। हालांकि ये याद रहे कि आपका मेन गोल पैसा कमाना होना चाहिए नाकि मज़े करना। 


पैसे कमाने के लिए इन थ्री प्रिंसिपल पर फोकस होना चाहिए -:


1)    बेस योर प्राइसेस ओंन बेनेफिट्स नोट कोस्ट्स -:


जब आप प्रोडक्ट्स के लिए प्राइसेस सेट करते है तो ये ध्यान रहे कि ये लोगो को मिलने वाले एक्चुअल बेनिफिट पर बेस्ड हो नाकि इसके कोस्ट पर। और ना ही उस प्रोडक्ट को बनने में लगने वाले टाइम पर, बस बेनेफिट्स का ध्यान रखे। 


2)    ऑफर अ लिमिटेड रेज ऑफ़ प्राइसेस -:


आप अपने कस्टमर्स को हमेशा ऑप्शन दे कि वे डिफरेंट प्राइस रेंज में से चूज़ कर सके। लेकिन ये भी ध्यान रखे कि ऑप्शन लिमिटेड हो। अब एप्पल को देखो जब भी उनका कोई नया प्रोडक्ट निकलता है तो उसमे कुछ ऑप्शन होते है, जैसे एंट्री लेवल, इंटरमिदियेट लेवल और परफेक्ट लेवल।,लेकिन इन तीनो लेवल के प्रोडक्ट्स के प्राइस में मामूली डिफ़रेंस होता है जिससे लोग ज़्यादातर लास्ट लेवल वाला परफेक्ट प्रोडक्ट ही खरीदते है। क्योंकि इसमें कोई तुक नहीं बनता कि आप थाउजेंड डॉलर खर्च करके भी एंट्री लेवल की चीज़ ले रहे हो जबकि 300$ ज्यादा खर्च करने में आपको इसका परफेक्ट वर्ज़न मिल रहा है।  

 

फ्रेंचाईजिंग vs पार्टनरशिप:


मै आपको फ्रेंचाईजिंग का सच बताता हूँ। सिम्पली कहे तो एक बड़ी कम्पनी एक बड़े से अमाउंट के बदले आपको अपना नाम बेचती है। फिर सारा कण्ट्रोल उनके हाथ में रहता है, आप कहाँ पर स्टोर खोलेंगे, किसको हायर करेंगे और यहाँ तक कि वो आपको ये भी बताएँगे कि आपको खुद के बिजनेस में आपको क्या पहन कर काम पर आना है। ये उस कंपनी की तो सक्सेस मानी जायेगी जिसकी फ्रेंचाइजी आपने ली है लेकिन क्या ये आपकी भी उतनी ही सक्सेस है? आप यहाँ सक्सेसफुल नहीं है, आपने तो सिंपली अपने लिए एक रेडीमेड जॉब खरीद ली है। तो फिर एक यूज़लेस फ्रेंचाइजी से अच्छा है कोई पार्टनरशिप की जाए। लेकिन हाँ ये भी ध्यान रहे कि अपना पार्टनर सोच समझ कर चूज़ करे। ये श्योर कर ले कि आपको इस पार्टनरशिप से क्या एक्स्पेक्टेशन है वर्ना इसके एडवांटेज कम, डिसएडवांटेज ज्यादा होंगे। एज अ रूल ऑफ़ थम्ब किसी भी पार्टनरशिप को 1+1+3 का रूल फोलो करना चाहिए। मतलब कि दोनों पार्टनर जितना अकेले खुद प्रॉफिट कमाते साथ मिलकर उसका एट लीस्ट 33% ज्यादा कमाना चाहिए। 


एडवाइस ? नो थैंक्स।


फर्स्ट थिंग फर्स्ट, अनवांटेड एडवाइस और अननीडेड परमिशन का ध्यान रखे, जब हमारे ऑथर ने खुद का बिजनेस स्टार्ट किया तो कई सारे लोगो ने उन्हें एडवाइस दी कि ये करो, वो मत करो, वगैरह-वगैरह। ऑथर ने सबकी बात सुनी, एप्रिशिएट भी किया मगर किया वही जो उन्हें सही लगा। असल बात तो ये है कि जिन लोगो को आपके काम के बारे में उतनी नॉलेज नहीं है उन्हें इस बारे में कोई भी एडवाइस नहीं देनी चाहिए। लेकिन आप अपना बिजनेस चलाओ, उन लोगो के जैसे मत बनो जो लिटरल सेन्स में तो बिजनेस के मालिक है लेकिन एक्चुअली में लोगो की बाते सुनकर अपने बिजनेस के डिसीजन लेते है। 


इस किताब के बारे में पढ़ कर आप कुछ नियमों को तो जान गए होंगे, इन नियमों को गहराई तक जानने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस किताब का हिंदी अनुवाद पा सकते हैं |


         हिंदी में बुक की पीडीएफ डाउनलोड करें ।


इस Review व बुक को पढनें के बाद अपनी राय Comment के द्वारा बताएं। रिव्यु को शेयर करें जिससें अन्य लोग भी इसका फायदा उठा सकें। आपकी पसंदीदा बुक्सकौन-कौन सी है? Comment के द्वारा बताएं। उम्मीद है आपको ये पसंद आया होगा।



ऐसे ही और सारांश  के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं

धन्यवाद।

The $ 100 Startup - Chris Guillebeau

The $100 Startup - Chris Guillebeau Hindi And English Book Summery


 The $ 100 Startup Book will teach you how to live an adventurous, Meaningful and Purposeful life - the authors of this book have roamed more than 175 countries.  Although he has never had any real job, yet he gets regular pay check because the talent he has for turning his ideas into income can be learned after reading this book.
1. What will we learn from this book?

 Making money is very patient, no one becomes rich in one day.  This book will tell you how by starting a small business with less money, it can be gradually made bigger.  And for this you do not have to take any expert advice, just by applying the ideas given in this book in real life, you can also run a successful business.

 2. Who should read this book?

 Every person who wants to earn money as well as live a quality life, must read this book once.  This book will teach you how your business can make money for you so that you can do what you always wanted to do.

 The 100 $ Start Up

 Why should I read this?  -:

 Think that you are living a life where whatever you want, do what you like, and you are being paid for it.  Just imagine that you love books and you are working on a book or on a project that you always wanted to work on.  Instead of working for others and giving them a lot of profit, you are working for yourself, your profit.  How do you feel?  Perfect?  If you think something like this, then this book has been written for you.  However, in this book you will not get any short cut which tells you the easy way to earn money quickly because there is no such way.  And if you too are looking for such a method, please do not read this book.

 Lesson To Learn -:

  I do not have any skill, so how can I earn money?  Well, to be honest, you cannot earn, because if you do not have any skill, you will never be able to earn money in life.  But the thing is that you earn, rather everyone earns because everyone is born with some talent in this world.  But your problem is so much that you don't know it.  So, I will tell you how to find it.

 Three important lessons that you will learn about this book.

 1) Convergence -:

 Its simple meaning is that it is not at all necessary that your money should be interesting to others.  But did you see a small overlap between these two circles?  This is your opportunity for microbusiness.

 2) Skill Transformation -:

 It is not necessary that you have a special skill to start a perticular business.  Even if you have a related skill, your work will be done.  You can realize that you have more than one skill.  Carefully try to see which such condition you have which you can transform into other skills.  So that you can start your mycobusiness with that special skill.

 3) The Magic Formula -:

 We can create an equation using two previous lessons, a formula that will give you success:
 Passion or Skill + Usefulness = Success

 Where does this microbusiness idea come from?

 1. Efficiency in the market: 

When a certain product looses its efficiency, then a new product comes in its place for replacement, then why can't you make that new product?

 2. New Technology: 

When the smart phones came new, the whole market had changed.  Many new jobs like app developers had also come out, so those people who had this skill were in the market.  On the other hand, the idea of ​​the newspaper too bloomed because everything would be electronic, this thing was not acceptable to some people.

 3. A Slide Project -: 

Do not limit yourself to a microbusiness, infact When you see that your business is going well, then you will think of other side projects to increase income.

 Costumers -:

 Who are the customers?  what do they need ?
 Forget the old school demographics that used to classify people on the basis of their age, sex, income, etc.  The thing is that you do not always need a specific target group.  Why not make a product that suits everyone, make a divers product, do not keep your option limit.

 Are customers always right?  Is not it?

 No, customers are not always right, sometimes they are rongs too.  Dan opened his new website where there were different type products.  He set a big launch for his website in which more than 2,000 of his products were sold and many customers messaged him for good quality products.  And by evening, he received a message from a customer who wanted a refund, to which Dan replied that of course he would issue them a refund.

 "But what is the problem" Dan wanted to know the reason for the refund.  To which the customer replied, "Call me first, then I will give you an advice on how to lose a customer like me" Dan checked the "Thank You" message of the rest of his customers and dissaid that he will speak to that customer  That Sorri cannot make that call.  Dan issues him a refund and decides that he will focus on his core work.  Of course he did not get the good advice of that customer, but he came to know that if any one customer is not happy then refund him and focus on his work.  It is not necessary that the customer's opinion is always correct.  Right!

 Seven steps to test the market -:


 1) First of all, find ways to fix the problems that will come in your business.  But this will not be enough, for this you will need many people who will take care of this thing.  Remember what was the first lesson?  Yes, right, Convergens.

 2) That market must be so big that you can do your business there.

 3) Make sure that the problem you are trying to solve is real or not.  Or do people even know whether they really have that problem.  It is very difficult both to convince someone that they have a problem and to offer a solution to it especially when people do not know their problem.

 4) People always buy things either to make a batter feel or to fulfill their desire.  So that's why you make your business a way that can help people according to their needs.

 5) Solution, always think about the solution, and whatever solution you come out should be the best.

 6) Listen to the opinion of the people, but remember that it is from your potential target group, otherwise the information you will get will not be of any use to you.

 7) Create a test product for the product you are selling, give people these test products and ask for their feedback.

 How to start your business:

 Bullshit, I always hear that you have to borrow before starting any good business, but the truth is that it is not at all the choice, whether you borrow or not.  You will also find many people who have saved their entire life savings and also run good business.  And we are talking about a popular misconception here, so tell me that there is nothing wrong in making your hobby your business.  However, remember that your main goal should be to earn money and not to have fun.

 To earn money, the focus on these three principals should be: -

 1) Base your prizes on benefits not costs -

 When you set the prices for the products, be sure that they are based on the actual benefit that the people get and not on its cost.  And neither take care of the time it takes to make that product.

 2) Offer a Limited Rage of Prices -

 You always give your customers the option that they can choose from the different price range.  But also keep in mind that the option is limited.  Now look at Apple. Whenever a new product comes out of them, it has some options, such as entry level, intermediate level and perfect level. But there is a slight difference in the price of these three level products, so that people are mostly the last level perfect.  Only buy products.  Because it makes no sense that you are getting entry-level stuff even after spending thousands of dollars, while spending 300 $ more is getting the perfect version.

 Franchising vs partnership:

 I will tell you the truth of franchising.  Simply put, a big company sells you your name in exchange for a large amount.  Then the entire control is in their hands, where will you open the store, whom will you hire and even they will tell you what you have to wear to work in your own business.  This will be considered as the success of the company whose franchise you have taken, but is it equally successful?  You are not successful here, you have just bought a readymade job for yourself.  Then a partnership is better than a useless franchise.  But yes, also remember that your partner should think carefully and choose.  Make sure what you have to expect from this partnership, otherwise its benefits will be less, disabilities will be more.  As a rule of thumb, any partnership should follow a rule of 1 + 1 + 3.  This means that both partners should earn at least 33% more than their own profit alone.

 Advice ?  No thanks.

 Take care of First Thing First, Unwanted Advice and Unannounced Permission, when our author started his own business, many people advised him to do it, don't do that, etc.  The author listened to everyone, also appraised, but did what he thought was right.  The real thing is that people who do not have that much knowledge about your work should not give any advice about it.  But you run your business, do not be like those people who own the business in the literal sense, but in actuality, they take the decision of their business after listening to the people.

 By reading about this book, you must have known some rules, to know these rules in depth, you can find the Hindi translation of this book by clicking on the link given below.

          Download PDF of Book in Hindi.

 After reading this review and book, tell your opinion through comment.  Share the review so that other people can also take advantage of it.  What is your favorite bookscon?  Comment by comment.  Hope you like it.


 For more such summary, you can subscribe to our blog
 Thank you.

Comments

Popular posts from this blog

[Book] Steve Jobs Book Hindi And English PDF - Walter Issacson

[ PDF] You Can Heal Your Life Book Hindi And English Pdf - Louise Hay यू कैन हील योर लाइफ बुक हिंदी और अंग्रेजी पीडीएफ - लौइसे हे

अति प्रभावकारी लोंगो की 7 आदतें हिंदी और इंग्लिश पीडीएफ - डॉ. स्टीफन कोवे – 7 Habits of Highly Effective People Hindi and English Pdf - Stephen Covey