अति प्रभावकारी लोंगो की 7 आदतें हिंदी और इंग्लिश पीडीएफ - डॉ. स्टीफन कोवे – 7 Habits of Highly Effective People Hindi and English Pdf - Stephen Covey

अति प्रभावकारी लोंगो की 7 आदतें  हिंदी और इंग्लिश पीडीएफ - डॉ. स्टीफन कोवे –               7 Habits of Highly Effective People Hindi and English Pdf - Stephen Covey


अति प्रभावकारी लोंगो की 7 आदतें  हिंदी और इंग्लिश पीडीएफ - डॉ. स्टीफन कोवे –                 7 Habits of Highly Effective People Hindi and English Pdf - Stephen Covey

स्टीफन कौवे - stefan covey

 एक अति प्रभावशाली मैनेजमेंट गुरु थे और हमेशा रहेंगे। कोवे के विचारो से हम हमेशा प्रेरित हो सकते है। उनके विचार खुबसूरत होते है। 1990 में प्रकाशित कोवे की सबसे प्रसिद्ध किताब, अति प्रभावशाली लोगो की सात आदतें – 7 Habits of Highly Effective People व्यक्तिगत विकास का जरिया बन चुकी है।

कोवे ने शिक्षात्मक और प्रभावशाली किताबो की श्रृंखला बना रखी है। जिनमे से अति प्रभावकारी लोंगो की 7 आदतें– 7 Habits of Highly Effective People उनकी पहली सबसे प्रसिद्ध और बेस्ट सेलिंग किताब बनी।

आइये अब हम जल्दी से किताब के बारे में जानते है।


अति प्रभावकारी लोगों की 7 आदतें में लेखक स्टीफन आर. कवी व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक समस्याओं को सुलझाने के लिये एक संपूर्ण, एकीकत, सिद्धांत-केंद्रित दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। तीक्ष्ण अंतर्दृष्टियों और सटीक प्रसंगों के द्वारा लेखक निष्पक्षता, अखंडता, ईमानदारी और मानवीय गरिमा के साथ जीने का एक कदम-दर-कदम मार्ग प्रकट करते हैं। ये वे सिद्धांत हैं, जो हमें उस परिवर्तन के अनुरूप ढलने की सुरक्षा देते हैं। ये सिद्धांत हमें उस परिवर्तन द्वारा उत्पन्न अवसरों का लाभ लेने की समझ और शक्ति भी प्रदान करते हैं।


अति प्रभावकारी लोंगो की 7 आदतें
आदत 1 – सक्रीय बनिए
-:


किसी भी वातावरण को नियंत्रित करने की यह क्षमता है। परिस्थिति के नियंत्रण में रहने की बजाए हमें परिस्थिति को नियंत्रित करना चाहिए। स्व-निर्धारण, चुनाव और निर्णय लेने की क्षमता ही आपकी परिस्थिति और हालत को सकारात्मक रूप में परिवर्तित कर सकती है।

अति प्रभावकारी लोंगो की 7 आदतें
आदत 2 – अंत को ध्यान में रखकर शुरुवात करे -:


स्टीफन कोवे कहते है किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले उसके अंत के बारे में जान लेना चाहिये । अतः एक अच्छे लीडर होने के साथ -2 हमें एक अच्छा दूरदर्शी भी होना जरूरी है । इस आदत को व्यक्तिगत लीडरशिप की आदत कहते है, जिनमे हमारा खुद का स्वयं पर नियंत्रण होना चाहिए। हमें हमेशा अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए। ध्यान लगाने की इस आदत को विकसित कर हम व्याकुलता से बच सकते है और ज्यादा सक्रीय बन सफलता हासिल कर सकते है।

अति प्रभावकारी लोंगो की 7 आदतें
आदत 3 – प्राथमिक चीजो को महत्त्व दे -:


हमें लीडरशिप और मैनेजमेंट के बीच के अंतर को समझना चाहिए। बाहरी दुनिया में लीडरशिप व्यक्तिगत दृष्टिकोण और व्यक्तिगत लीडरशिप के साथ ही शुरू होती है। हमें क्या महत्वपूर्ण है और क्या अति-आवश्यक है इस बारे में भी बात करनी चाहिए। जो हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और हमारे लक्ष्य के लिए अति - आवश्यक हो उस काम को हम पहले प्रथमिकता दे । उसके बाद अन्य उपयोगी कार्य करे ।


अति प्रभावकारी लोंगो की 7 आदतें
आदत 4 – हमेशा जीत के बारे में ही सोचे -


स्टीफन कहते है कि अपने अंदर एक सकारात्मक नजरिया रखें । और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के ही बारे में सोचें तथा उसके लिए उचित कार्य करे । जो बहुत जरुरी है क्योकि आपकी उपलब्धि दूसरो के साथ किये गये सहकारी संघर्षो पर निर्भर करती है। लेखक के अनुसार हमें हमेशा जीत के बारे में ही सोचना चाहिए। कभी भी हार-जीत के बारे में सोचकर लडखडाना नही चाहिए।

अति प्रभावकारी लोंगो की 7 आदतें
आदत 5 – पहले दूसरो को समझने की कोशिश करे -:


यही आधुनिक दुनिया की सबसे बड़ी कहावत है। कोवे की यह आदत संचार से जुडी हुई है और यह अति प्रभावशाली और शक्तिशाली है। इस आदत को कोवे ने यह कहते हुए वर्णित किया है की, “लिखने से पहले निदान करे।” यह आदत बहुत आसान और सबसे प्रभावशाली है और साथ ही यह सकारात्मक रिश्तो को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
हमेशा खुले दिमाग से लोगो की बातो को सुनना चाहिए और फिर अपने प्रभावशाली तरीको से अपने विचार को लोगो तक पहुचाने की कोशिश करे। इससे एक सकारात्मक समस्या को सुलझाने वाले वातावरण का निर्माण होंगा।


अति प्रभावकारी लोंगो की 7 आदतें
आदत 6 – ताल-मेल बैठाना -:


आप जब लक्ष्य को पाने में व्यस्त हो तो लोगो से दूरी और अपने काम में दूरी न बनने दे । तथा दोनों चीजो के बीच एक तालमेल बिठाना बहुत आवश्यक है । एक ऐसा तत्व जो हमें बताता है की सम्पूर्ण हमेशा उसके छोटे-छोटे भाग से महान और बड़ा है। इसीलिए हमें हमेशा सम्पूर्ण लक्ष्य को पूरा करने की तरफ ध्यान देना चाहिए। साथ ही प्रदर्शन करते समय हमारे विचार और हमारी क्रिया के बीच ताल-मेल बैठना भी बहुत जरुरी है।


अति प्रभावकारी लोंगो की 7 आदतें
आदत 7 – कुल्हाड़ी को तेज करे -:


यह आत्म नवीकरण की आदत है और इसके भीतर ही आपकी सभी दूसरी आदते समावेशित है। इन आदतों का उपयोग कर आप मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से विकसित हो सकते हो। कोवे ने खुद को भी चार भागो में विभाजित किया है: आध्यात्म, मानसिकता, शारीरिक और सामाजिक/भावुकता, और इन सभी का समान रूप से विकास होना बहुत जरुरी है।

स्टीफन कोवे की सेवन हैबिट्स किताब में जीवन के नियमो के आसान उपयोग के बारे में बताया गया है। यह सारि आदतें समान रूप से शक्तिशाली और प्रभावशाली है, जिनका उपयोग कर हम सही रास्तो पर चल सकते है। बहुत से लोग कोवे के भाषणों और लेखो से भी प्रेरित होकर इन आदतों को अपनाने लगे है। कोवे के अनुसार यदि आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव चाहते हो तो आपको अवश्य इन आदतों को अपनाना चाहिए।

इन सातो आदतों को अपनाने से पहले एक बार 7 हैबिट्स अवश्य पढ़े और फिर इसे अपने जीवन में लागु करने या अपनाने की कोशिश करे।
इस किताब के बारे में पढ़ कर आप कुछ नियमों को तो जान गए होंगे, इन नियमों को गहराई तक जानने के लिए
 आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस किताब का हिंदी अनुवाद पा सकते हैं |


इस Review व Book को पढनें के बाद अपनी राय Comment के द्वारा बताएं। रिव्यु को Share करें जिससें अन्य लोग भी इसका फायदा उठा सकें। आपकी पसंदीदा Books कौन-कौन सी है? Comment के द्वारा बताएं।

7 Habits of Highly Effective People Hindi in English Pdf 


अति प्रभावकारी लोंगो की 7 आदतें  हिंदी और इंग्लिश पीडीएफ - डॉ. स्टीफन कोवे –                 7 Habits of Highly Effective People Hindi and English Pdf - Stephen Covey


 Stephen Covey - Stephen Covey was and always will be a very influential management guru.  We can always be inspired by Covey's thoughts.  His thoughts are beautiful.  Covey's most famous book published in 1990, Seven Habits of Highly Effective People - 7 Habits of Highly Effective People has become a means of personal development.

 Covey has a series of educational and influential books.  Of which, 7 Habits of Highly Effective People became his first most famous and best selling book.

 Now let us know about the book quickly.


 Author Stephen R. 7 Habits of Highly Effective People  Kavi offers a complete, integrated, theory-focused approach to solving personal and professional problems.  Through sharp insights and accurate references, the authors reveal a step-by-step way to live with fairness, integrity, honesty and human dignity.  These are the principles that give us the security to adapt to that change.  These principles also give us the understanding and power to take advantage of the opportunities created by that change.

 7 Habits of Highly Effective people
 Habit 1 - Be active
-


 This is the ability to control any environment.  Instead of being in control of the situation, we should control the situation.  The ability to make self-determination, choice and decision making can transform your situation and condition into positive form.


 7 Habits of Highly Effective People Habit 2 - Start with the end in mind -


 Stephen Covey says before starting any work one should know about its end.  Therefore, apart from being a good leader, we also have to be a good visionary.  This habit is called the habit of personal leadership, in which we must control ourselves.  We should always keep moving forward keeping our goals in mind.  By developing this habit of meditation, we can avoid distraction and become more active and achieve success.

 7 Habits of Highly Effective People
 Habit 3 - Give importance to primary things:


 We must understand the difference between leadership and management.  Leadership in the outside world starts with a personal attitude and personal leadership.  We should also talk about what is important and what is important.  We must first give priority to the work which is most important to us and necessary for our goal.  Then do other useful work.


 7 Habits of Highly Effective People Habit 4 - Always think about winning -


 Stephen says keep a positive attitude inside you.  And think about achieving your goal and do the right thing for it.  Which is very important because your achievement depends on the cooperative struggles with others.  According to the author, we should always think of victory.  Never think about losing and winning, you should be a boy.


 7 Habits of Highly Effective People
 Habit 5 - First try to understand others -:


 This is the greatest saying in the modern world.  Covey's habit is associated with communication and is very powerful and powerful.  Covey described this habit as saying, "Diagnose before writing."  This habit is very easy and most effective and also plays an important role in maintaining a positive relationship.
 One should always listen to the words of the people with an open mind and then try to convey his thoughts to the people in his effective manner.  This will create a positive problem solving environment.


 7 Habits of Highly Effective People
 Habit 6 - To coordinate -:


 When you are busy in achieving the goal, do not let distance from people and distance in your work.  And it is very important to establish a synergy between the two things.  An element that tells us that the whole is always greater and greater than its smallest part.  That is why we should always focus on accomplishing the entire goal.  At the same time, it is very important to sit between our thoughts and our actions while performing.


 7 Habits of Highly Effective People
 Habit 7 - Sharpen the ax -:


 It is a habit of self renewal and within it all your other values ​​are included.  By using these habits you can develop both mentally and physically.  Covey has also divided himself into four parts: spirituality, mindset, physical and social / emotionality, and all of them must be equally developed.

 Stephen Covey's book Seven Habits describes the easy use of life's rules.  These sari habits are equally powerful and effective, using which we can follow the right path.  Many people have also started adopting these habits, inspired by Covey's speeches and writings.  According to Covey, if you want a positive change in your life, then you must adopt these habits.

 Before adopting these seven habits, one must read 7 Habits and then try to apply or adopt it in your life.
 By reading about this book, you must have known some rules, to know these rules in depth,
you can find the Hindi translation of this book by clicking on the link given below.


 After reading this review and book, tell your opinion through comment.  Share the review so that other people can also take advantage of it.  What are your favorite books?  Comment by comment.

Comments

  1. हमें इस किताब के हिंदी वर्जन के लिए लिंक चाहिए जिससे हम इस किताब को डाउनलोड कर सकें
    मैं इस किताब को पढ़ना चाहता हूं

    ReplyDelete
    Replies
    1. हम लिंक भेज देंगे किताब को खरीद लेना ।

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

[Book] Steve Jobs Book Hindi And English PDF - Walter Issacson

[ PDF] You Can Heal Your Life Book Hindi And English Pdf - Louise Hay यू कैन हील योर लाइफ बुक हिंदी और अंग्रेजी पीडीएफ - लौइसे हे