As a Man Thinketh Hindi And English Book summary - James Allen जैसे विचार वैसा जीवन हिंदी और इंग्लिश बुक समरी - जेम्स एलन
As a Man Thinketh Hindi And English Book summary - James Allen
जैसे विचार वैसा जीवन हिंदी और इंग्लिश बुक समरी - जेम्स एलन
अच्छा कैरेक्टर, ज़िन्दगी में अच्छे हालात, अच्छी सेहत, शान्ति, खुशहाली और सौभाग्य सब हमें सही विचारों से मिलता है. अगर आप ये सब अपनी ज़िन्दगी में चाहते हैं तो आपको ये बुक ज़रूर पढ़नी चाहिए। आप ये जान कर हैरान रह जाएँगे कि हमारे विचार हमारी ज़िन्दगी पर कितना गहरा असर डालते हैं। आपका मन एक पॉवर हाउस है। ये बुक आपको उसे संभालना और उसका सही इस्तेमाल करना सिखाएगी।
As a Man Thinketh - James Allen
ये बुक किसे पढ़नी चाहिए?
सभी प्रोफेशन के लोग, जो अपनी बुरी आदतों को बदलना चाहते हैं, वो जिनके बड़े सपने हैं,जो अपने विचारों के गुलाम नहीं बल्कि मालिक बनना चाहते हैं।
As a Man Thinketh - James Allen
परिचय (Introduction) -:
आपके मन में किस तरह के विचार भरे हुए हैं? क्या आप इमानदारी और इज्ज़त के बारे में सोचते हैं? क्या आप ख़ुशी और शान्ति के बारे में सोचते हैं? क्या सपने हैं आपके?
इस बुक में आप थॉट्स यानी विचारों की शक्ति के बारे में सीखेंगे। शायद आप इस बारे में नहीं जानते होंगे लेकिन आपके विचार आपके कैरेक्टर, आपके हेल्थ और जीवन के हालातों को बनाते हैं। आपके विचार आपका भाग्य बनाते हैं। ये बुक आपके सपनों को हकीक़त बनाने में आपकी मदद करेगी।
जेम्स एलन कहते हैं – हे तूफान से भरे हुए इंसान – खुद पर नियंत्रण ही तुम्हारी ताकत है, सही विचार ही तुम्हारी निपुणता है , मन की शांति तुम्हारी शक्ति है अपने मन से कहो शांत हो जा स्थिर हो जा | एक शांत मन बहुत बड़े तजुर्बे का और विचारों को नियंत्रण करने के नियमों की जानकारी का परिणाम है।
अपने विचारों पर नजर रखिए क्योंकि विचार ही आपके शब्द बनते हैं
अपने शब्दों पर नजर रखिए क्योंकि शब्द ही आपके कार्य बनते हैं
अपने कार्यों पर नजर रखें क्योंकि कार्यों से ही आपकी आदतें बनती हैं
अपनी आदतों पर नजर रखिए क्योंकि आदतों से आपका चरित्र बनता है
अपने चरित्र पर नजर रखिए क्योंकि चरित्र से ही आपकी किस्मत बनती है
As a Man Thinketh - James Allen
विचार और चरित्र (Thought and Character) -:
जैसा आप सोचते हैं वैसे आप बन जाते हैं। आपके थॉट्स ही आपका चरित्र बनाते हैं। आप जो हैं वो सिर्फ अपने विचारों की वजह से हैं।
आपके थॉट्स बिलकुल बीज की तरह होते हैं। और इन बीजों से जो पौधे निकलते हैं वो होते हैं आपके एक्शन्स। आपके थॉट्स आपके हर एक्शन पर अपना असर डालते हैं फिर चाहे वो एक्शन “अचानक” हो या ऐसा“जिसकी आपने कल्पना भी ना की हो” या कुछ ऐसा हो जो आपको पूरी तरह से सरप्राइज कर दे।
आपका एक्शन आपके थॉट से जन्म लेता है। आपके एक्शन का कोई भी नतीजा हो सकता है, या तो वो आपको ख़ुशी दे सकता है या दुःख. आपके साथ जो भी हो रहा है, फिर चाहे वो अच्छा हो या बुरा, वो सब आपके थॉट्स का ही परिणाम है।
इसलिए कहा जाता है कि इंसान अपने चरित्र का मालिक खुद होता है क्योंकि सिर्फ वो इसे बनाने के लिए ज़िम्मेदार होता है। इसलिए एक मज़बूत इच्छा शक्ति से इसे बदला भी जा सकता है, तो एक तरह से हम कह सकते हैं कि इंसान के साथ होने वाले एक्सपीरियंस और उसकी किस्मत दोनों पर कुछ हद तक उसका ही वश होता है।
As a Man Thinketh - James Allen
परिस्थितियाँ पर विचारों का प्रभाव (Effects of Thoughts on Circumstances) -:
कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो अपने जीवन में होने वाली चीज़ों के लिए दूसरों को दोष देते हैं, शिकायतें करते रहते हैं। उनकी बस यही सोच होती है कि वो unkucky हैं, ऐसे लोगों को “रिएक्टिव” कहा जाता है क्योंकि किसी चीज़ के होने पर वो खुद कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेते बस दूसरों को दोष देने लगते हैं।
तो वहीँ दूसरी ओर होते हैं “एक्टिव” लोग जो अपने जीवन में होने वाली हर एक चीज़ की खुद ज़िम्मेदारी लेते हैं। वो हमेशा शान्ति से किसी भी मुसीबत का सामना करने में विश्वास करते हैं। वो दोष देने और शिकायत करने के बजाय उपाय निकालते हैं।
अपने जीवन की सिचुएशन को बदलने के लिए सबसे पहले आपको खुद को बदलना होगा। कहीं बाहर से मोटिवेशन मिलने का इंतज़ार मत कीजिये। ये आवाज़ आपके अन्दर से आनी चाहिए। आपको सफलता, ख़ुशी, पैसा, प्यार और अच्छी सेहत सिर्फ तब मिलेगी जब आप इसे पाने के लिए काम करेंगे।
As a Man Thinketh - James Allen
स्वास्थ्य और शरीर पर विचार का प्रभाव (Effect of Thought on Health and the Body) -:
बॉडी माइंड की गुलाम होती है। क्योंकि जो हमारा माइंड कहता है वही हमारी बॉडी को करना पड़ता है। बुरे और नेगेटिव विचार हमारे बॉडी को अन्दर से खोखला करना शुरू कर देते हैं। न जाने कितनी बीमारियाँ हमारे शरीर में घर बना लेती हैं। तो वहीँ अच्छे और पॉजिटिव विचार हमारे शरीर में नई जान डाल देते हैं। ये हमारे शरीर को बीमारियों से दूर रखते हैं, हमें जवान बनाए रखते हैं।
इसके बजाय अगर आप अपने आस पास और लोगों में सिर्फ अच्छाई देखेंगे, अगर आप अपने निजी स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि सबके हित के लिए सोचेंगे और माफ़ करना सीख जाएँगे तो आप एक लम्बा, स्वस्थ और ख़ुशहाल जीवन का आनंद उठा पाएँगे।
As a Man Thinketh - James Allen
विचार और उद्देश्य (Thought and Purpose) -:
जीवन में आपका क्या मकसद है? क्या आप पैसा और सुख सुविधा देने वाली चीज़ें पाना चाहते हैं? या सोसाइटी में उंचा नाम और स्टेटस चाहते हैं? या फिर आपको एक फिट और healthy बॉडी चाहिए? क्या आप एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं?
आप जो भी पाना चाहते हैं अपने विचारों को बस उस पर फोकस करना शुरू कर दीजिये। अपने मकसद को खुद अपना रास्ता बनाने दीजिये। जिस इंसान के पास कोई पर्पस होता है उसके पास उसे पाने की शक्ति भी होती है। वो जिस चीज़ को पाने के लिए ध्यान लगा देता है, वो उसे हासिल भी कर लेता है। वो उस बड़ी नाव की तरह होता है जो समुद्र की लहरों का सामना करके भी दुनिया के किसी कोने में भी सही सलामत पहुँच ही जाती है।
As a Man Thinketh - James Allen
उपलब्धि में विचार-कारक (The Thought-Factor in Achievement) -:
दुनिया में गुलाम इसलिए हैं क्योंकि लोग खुद गुलामी स्वीकार कर लेते हैं, वो खुद को बचाने के लिए लड़ते ही नहीं।
एक इंसान सिर्फ़ तब फ्री कहलाता है जब वो ना तो गुलाम होता है और ना ही तानाशाह। वो अपने विचार का खुद ही मालिक होता है। उसकी कोई कमजोरी नहीं होती, ना ही उसके मन में कोई निजी मतलबी विचार आते हैं। असली मायनों में ऐसा इंसान ही एचीवर होता है क्योंकि उसने अपने मन को एक ऐसे लेवेल पर पहुंचा दिया है जहां वो अपने विचार का गुलाम नहीं बल्कि मालिक बन चुका है।
वहीँ एक एचीवर में ये दम होता है कि वो अपने मन को उस प्लान पर फोकस करे जिसे फॉलो करके वो अपनी मंजिल तक पहुँच सकता है। उसका खुद पर पक्का विश्वास होता है। वो दूसरों पर डिपेंड नहीं रहता।
As a Man Thinketh - James Allen
दर्शन और विचार (Visions and Ideas) -:
जिस इंसान की अच्छी सोच होती है या उसके पास एक कमाल का आईडिया होता है तो वो उसे हकीकत में बदल भी देता है।अपने सपने का, अपने आदर्शों का सम्मान कीजिये, उसे अपने दिल के करीब संजो कर रखिये। एक दिन वो सब पूरे होंगे।
याद रखियेगा कि जितनी भी कमाल की चीज़ों को हम आज एन्जॉय कर रहे है वो कभी इस दुनिया में बस एक सपना हुआ करती थी। जैसे किऐरोप्लेन. कभी एक ऐसी भी जेनरेशन थी जिन्होंने दूर दूर तक नहीं सोचा होगा कि इंसान कभी हवा में उड़ भी सकता है। और आज हम अपनी आँखों से उस सपने का हकीकत देख रहे हैं।
तो आपका सपना क्या है? हो सकता है कि अभी आप एक मुश्किल दौर से गुज़र रहे हों। शायद आपको ऐसा लगने लगा हो कि आप अपने सपने से अभी बहुत दूर हैं। लेकिन डट कर खड़े रहिये, उसे छोडिये मत। अपने दिल में इसे जिंदा रखिये और उस तक पहुँचने की कोशिश कीजिये।
As a Man Thinketh - James Allen
शांति (Serenity) -:
मन की शान्ति ज्ञान और स्वंय के धैर्य से आती है। एक शांत इंसान को दुनिया की सही समझ होती है। वो ये बात जानता है कि हर चीज़ के पीछे कोई न कोई कारण होता है। इसलिए वो चिंता करना, गुस्सा करना, दुखी होना और परेशान होना छोड़ देता है। कुछ भी हो जाए वो हमेशा शांत रहता है। अपने विचार के खुद मास्टर बनिए.
याद रखिये कि शान्ति शक्ति है, सेल्फ कण्ट्रोल ताकत है और सही विचार असली जीत है जो आपको जीवन में महारथी बना देती है। तो अपने मन के आर्डर को मत सुनिए। उसे आप आर्डर दीजिये और कहिये “शांत रहो, डगमगाओ मत, बैलेंस्ड रहो”।
As a Man Thinketh - James Allen
निष्कर्ष (Conclusion) -:
तो हमनें अब समझ लिया है कि सब कुछ हमारी सोच से शुरू होता है। अगर आपको सक्सेस और ख़ुशी चाहिए तो इसकी शुरुआत सही विचार से कीजिये। अगर आप अपने चरित्र और ज़िन्दगी में अपने हालात से संतुष्ट नहीं हैं तो अब इसे बदलने का राज़ आप जान गए होंगे।
अपने मन और बॉडी के मास्टर आप खुद हैं, दूसरा कोई नहीं। इस बात का ख़याल रखियेगा कि आपके विचारों का कोई मकसद हो, कोई पर्पस हो। छोटी सोच से अपने मन को मैला मत होने दीजिये। आपके आस पास हर चीज़ जो आप देखते हैं उसकी शुरुआत भी एक विचार, एक आईडिया से ही हुई थी।
इस किताब के बारे में पढ़ कर आप कुछ नियमों को तो जान गए होंगे, इन नियमों को गहराई तक जानने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस किताब का हिंदी अनुवाद पा सकते हैं |
हिंदी में बुक की पीडीएफ डाउनलोड करें ।
इस Review व बुक को पढनें के बाद अपनी राय Comment के द्वारा बताएं। रिव्यु को शेयर करें जिससें अन्य लोग भी इसका फायदा उठा सकें। आपकी पसंदीदा बुक्सकौन-कौन सी है? Comment के द्वारा बताएं। उम्मीद है आपको ये पसंद आया होगा।
ऐसे ही और सारांश के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं
धन्यवाद।
As a Man Thinketh Hindi And English Book Summary - James Allen
Good character, good conditions in life, good health, peace, prosperity and good luck, all we get from right thoughts. If you want all this in your life, then you must read this book. You will be surprised to know how deeply our thoughts have an impact on our lives. Your mind is a power house. This book will teach you how to handle and use it properly.
As a Man Thinketh - James Allen
Who should read this book?
People of all professions, who want to change their bad habits, those who have big dreams, who want to be owners rather than slaves of their thoughts.
As a Man Thinketh - James Allen
Introduction -:
What kind of thoughts are filled with your mind? Do you think about honesty and respect? Do you think about happiness and peace? What are your dreams
In this book, you will learn about the power of thoughts. You might not be aware of this, but your thoughts make your character, your health and your life conditions. Your thoughts make your fortune. This book will help you to make your dreams a reality.
James Allen says - O stormy man - control over yourself is your strength, right thought is your dexterity, peace of mind is your power. Tell your mind to calm down and become stable. A calm mind is the result of great experience and knowledge of rules to control thoughts.
Keep an eye on your thoughts because thoughts are your words
Keep an eye on your words because words are your actions
Keep an eye on your tasks because your habits are formed by actions
Keep an eye on your habits because habits make your character
Keep an eye on your character because only the character makes your luck
As a Man Thinketh - James Allen
Thought and Character -:
You become what you think. Your thoughts make your character. Who you are is just because of your thoughts.
Your thoughts are just like seeds. And the plants that grow from these seeds are your actions. Your thoughts make an impact on your every action, whether that action is "sudden" or something that you have not even imagined or something that will completely surprise you.
Your action is born from your thought. There can be any result of your action, either it can give you happiness or sadness. Whatever is happening to you, whether it is good or bad, it is all a result of your thoughts.
That is why it is said that a person is the owner of his character because only he is responsible for making it. So it can be changed with a strong will power, so in a way we can say that both the experience and the fate of the human being is controlled to some extent.
As a Man Thinketh - James Allen
Effects of Thoughts on Circumstances -:
There are some people who blame others for things happening in their lives, keep complaining. They just think that they are unkucky, such people are called "reactive" because when something happens, they themselves do not take any responsibility, just start blaming others.
On the other hand, there are "active" people who take responsibility for everything that happens in their lives. He always believes in peacefully facing any problem. They take remedies instead of blaming and complaining.
To change the situation of your life, first of all you have to change yourself. Do not wait to get Motivation from outside. This voice should come from inside you. You will get success, happiness, money, love and good health only when you work to achieve it.
As a Man Thinketh - James Allen
Effect of thought on health and the body -:
The body is a slave to the mind. Because our body has to do what our mind says. Bad and negative thoughts start hollowing out our body from inside. Don't know how many diseases make a home in our body. So the same good and positive thoughts add new life to our body. They keep our body away from diseases, keep us young.
Instead, if you see only goodness in other people around you, if you think not for your personal self but for everyone's interest and learn to forgive, then you will be able to enjoy a long, healthy and happy life.
As a Man Thinketh - James Allen
Thought and Purpose -:
What is your purpose in life Do you want to get money and luxury things? Or want a higher name and status in the society? Or do you want a fit and healthy body? Do you want to be a successful businessman?
Whatever you want to achieve, just start focusing your thoughts on it. Let your cause work its own way. A person who has a purpose also has the power to get it. He attains what he meditates on to achieve. It is like a big boat which even after facing the waves of the sea, reaches any corner of the world properly.
As a Man Thinketh - James Allen
The Thought-Factor in Achievement -:
There are slaves in the world because people themselves accept slavery, they do not fight to save themselves.
A person is called free only when he is neither a slave nor a dictator. He is the master of his own idea. He has no weaknesses, nor does he have any personal meanings in his mind. In real terms, such a person is an achiever because he has moved his mind to a level where he has become a master rather than a slave to his idea.
At the same time, every achiever has the power to focus his mind on a plan that he can reach after reaching his destination. He has strong faith in himself. He does not depend on others.
As a Man Thinketh - James Allen
Visions and Ideas -:
If a person who has a good thought or has a wonderful idea, he also transforms it into reality. Honor your dream, your ideals, keep it close to your heart. One day they will all be complete.
Remember that all the wonderful things we are enjoying today were just a dream in this world. Such as aeroplane. There was once even a generation who may not have thought that humans can ever fly in the air. And today we are seeing the reality of that dream with our eyes.
So what is your dream? Maybe you are going through a difficult phase right now. Perhaps you feel that you are far away from your dream. But stand firmly, don't leave it. Keep it alive in your heart and try to reach it.
As a Man Thinketh - James Allen
Serenity -:
Peace of mind comes from knowledge and self-patience. A quiet person has a correct understanding of the world. He knows that there is a reason behind everything. So he leaves worrying, getting angry, sad and upset. Whatever happens, he is always calm. Be a master of your own thoughts.
Remember that peace is power, self control is power, and the right idea is a real victory that makes you a master of life. So do not listen to your mind order. You order him and say "keep calm, don't waver, be balanced".
As a Man Thinketh - James Allen
Conclusion -:
So we have now understood that everything starts with our thinking. If you want success and happiness, then start it with the right idea. If you are not satisfied with your situation in your character and life, then you must have known the secret of changing it.
By reading about this book, you must have known some rules, to know these rules in depth, you can find the Hindi translation of this book by clicking on the link given below.
Download PDF of Book in English
After reading this review and book, tell your opinion through comment. Share the review so that other people can also take advantage of it. What is your favorite bookscon? Comment by comment. Hope you like it.
For more such summary, you can subscribe to our blog
Thank you.
BOOK PDF DOWNLOAD NHI HO RHI H
ReplyDeleteDon't worry mai book ka link send kr dunga aap purchase kr lena
Delete