[Book] Grit Hindi And English Book summary: The Power of Passion and Perseverance - Angela Duckworth
[Book] Grit Hindi And English Book summary: The Power of Passion and Perseverance - Angela Duckworth
ये कोई मैजिक नहीं है। ना ही कोई सीक्रेट है। और ना ही बोर्न टेलेंट। किसी भी फील्ड में वर्ल्ड क्लास बनने का सीक्रेट है ग्रिट। लेकिन ग्रिट है क्या? और इसकी मदद से आप बेस्ट कैसे बन सकते है? ये सब आप इस बुक से सीखेंगे। ग्रिट किसी के पास भी हो सकती है। हर कोई वर्ल्ड क्लास बन सकत है। लेकिन हम ये कैसे अचीव करे, ये आपको इस बुक में बताया जायेगा।
ये समरी किस किसको पढनी चाहिए ?
उन लोगो को जिन्हें अब तक लाइफ में ट्रू कालिंग नहीं मिली है। कोई भी जो वर्ल्ड क्लास बनना चाहता है। हर वो इन्सान जिसे मोटिवेशन और इंस्पिरेशन की ज़रूरत है। जो लोग एथलीट्स, परफॉर्मर्स, एंटप्रेन्योर्स और प्रोफेसनल बनना चाहते है।
परिचय (Introduction)
आप अगर एक पैदाईशी टेलेंटेड पर्सन नहीं है तो कोई बात नहीं। आप चाहे जो भी हो, जैसे भी हो, फिर भी आपके पास ग्रिट हो सकती है।
आप इस बुक में पढेंगे कि सक्सेस में टेलेंट का कितना हाथ है कितना पार्ट होता है। और आपको क्लियर गोल्स की इम्पोर्टेंस भी पता चलेगी और ये भी पता चलेगा कि लाइफ में गिव अप ना करना यानी हार ना मानना कितना जरूरी है। अगर आप भी अपनी फील्ड में बेस्ट बनने का सपना देखते हो और एक वर्ल्ड क्लास पर्सन बनना चाहते हो तो ये बुक एक बार जरूर पढ़ के देखो।
Grit Hindi And English Book
Chapter 1 - पहुंचना (Showing Up)
ऑथर एंजेला डकवर्थ मोस्ट सक्सेसफुल लोगो का इंटरव्यू लिया है। उन्होंने उनसे पुछा कि वो कौन सी क्वालिटीज है जो हमे सक्सेसफुल बनाती है? ऐसा क्या है जो एक्स्ट्राओर्डीनेरी लोगो को बाकियों से अलग बनाता है? तो एंजेला ने ओब्ज़ेर्व किया कि ज्यादातर सक्सेसफुल लोगो की दो कॉमन क्वालिटीज़ होती है। पहली तो ये कि वो फेल होने के बाद भी गिव अप नहीं करते यानी आसानी से हार नही मानते। ये लोग अपनी स्किल्स इम्प्रूव करते रहते है। लोगो की दूसरी कॉमन क्वालिटी है कि वो कभी सेटिसफाई नहीं होते। वो अपने काम में इम्प्रूवमेंट करते रहते है। तब तक करते है जब तक कि वो उसके मास्टर ना बन जाये।
टास्क चाहे कितना भी फ्रस्ट्रेटिंग हो,बोरिंग या पेनफुल हो, ये उसे पूरा किये बिना छोड़ते नही। अगर हम इन दो क्वालिटीज़ के नाम रखे तो ये है, प्रीज़ेर्वेंस और दूसरी, पैशन। प्रीज़ेर्वेंस है हार्ड वर्क और गिरके फिर से उठना। और पैशन है, पक्का इरादा और इन सब क्वालिटीज़ को हम एक नाम दे सकते है और वो है ग्रिट, यानी पैशन और प्रीज़ेर्वेंस।
Grit Hindi And English Book
Chapter 2 - प्रतिभा से विचलित (Distracted by Talent)
सक्सेसफुल होने के लिए सिर्फ टेलेंट से काम नहीं चलेगा। ऐसे कई टेलेंटेड लोग है जो एक लिमिट के बाद सेटिसफाई हो जाते है। ये ना तो प्रेक्टिस करते है और ना ही कोई ट्रेनिंग। दूसरी तरफ ऐसे भी लोग है जो बिलकुल भी स्पेशल नहीं लगते। उनकी स्टार्टिंग एकदम एवरेज लेवल पर होती है। लेकिन वक्त के साथ ये लोग अपनी ग्रिट की वजह से अपने फील्ड के मास्टर बन जाते है। बेशक इनमे टेलेंट हो ना हो मगर अपने पैशन और पर्ज़ेर्वेंस की वजह से इन्हें सक्सेस मिलती है।
Grit Hindi And English Book
Chapter 3 - प्रयास दो बार गिना जाता है (Efforts Counts Twice)
लोग स्पोर्ट्स में जब किसी अचीवर के बारे में सुनते है, तो उन्हें लगता है कि उसमे जरूर कोई नैचुरल टेलेंट होगा। वो तुंरत सोच लेते है कि वो ज़रूर एक्स्ट्राओर्डीनेरी होगा। लोग अक्सर एथलीट्स को सुपरह्यूमन समझ लेते है। लेकिन ये बस कहने की बात है। स्पोर्ट्समेन के पास कोई जादू की छड़ी नहीं होती फिर भी हमे लगता है कि उनके पास कोई सीक्रेट है। लेकिन उनका सीक्रेट सिर्फ एक है, ग्रिट। इनकी सक्सेस कर राज है कई घंटो की लगातार प्रेक्टिस जो ये हर रोज़ करते है और हारने के बावजूद भी हार नही मानते बस।
Grit Hindi And English Book
Chapter 4 - कैसे gritty हो तुम (How Gritty Are You)
अगर तुम अपने एटीट्यूड में ग्रिट लाना चाहते हो तो जो चीज़ तुम कर रहे हो, उसे कंटीन्यू करते रहो। चाहे तुम कंपनी चेंज कर लो लेकिन अपना पैशन और डायरेक्शन सेम रखो। यानि एक ही इंडस्ट्री या करियर पाथ में बने रहो। उसको बीच में मत छोड़ो। जिसके पास ग्रिट होती है, वो अपने काम से इतना प्यार करता है कि चाहे कुछ भी हो जाए वो कभी गिव अप नहीं करता। ग्रिट का मतलब नहीं है कि आप किसी एक करियर से प्यार करो बल्कि आपको जो काम पसंद है, उस काम से हमेशा प्यार करते रहो।
Grit Hindi And English Book
Chapter 5 - रुचि (Interest)
“ फोलो योर पैशन” ये एडवाइस बहुत से सक्सेसफुल लोगो ने दी है। यही सेम चीज़ हमेशा ग्रेजुएशन स्पीच में भी बोली जाती है। “वही करो जो आपको पंसद हो” या अपने पैशन को अपना प्रोफेसन बनाओ”
यही बात साइंटिस्ट भी मानते है। स्टडीज से पता चला है कि जब लोग अपनी पसंद का काम करते है तो उन्हें काम करने में ज्यादा मज़ा आता है। करीब 100 डिफरेंट रिसर्च स्टडीज से ये बात भी प्रूव हो चुकी है। जैसे कि अगर कोई बहुत सोशल टाइप पर्सन है तो उसे ऐसी जॉब बिलकुल भी पसंद नहीं आयेगी जहाँ उसे सारा दिन कंप्यूटर के सामने बैठना पड़े। ऐसे लोगो को सेल्स एजेंट या टीचर का काम सूट करेगा। इन 100 स्टडीज से एक कॉमन बात पता चली कि जिन लोगो को अपने काम से प्यार होता है, उनकी पर्सनल लाइफ भी ज्यादा अच्छी होती है।
Grit Hindi And English Book
Chapter 6 - अभ्यास (Practice)
आपको 10 साल के लिए कम से कम 10,000 घंटे की प्रेक्टिस करनी होगी तब जाकर आप किसी फील्ड के मास्टर बन सकते हो। ये बात कई लोगो के साथ एकदम सच प्रूव हुई है, लेकिन अगर आप लंबे टाइम तक सेम चीज़ करोगे तो सक्सेस नहीं मिलेगी। आपकी स्किल में इम्प्रूवमेंट आना जरूरी है। सक्सेसफुल लोगो को अपने वीक पॉइंट्स पता होते है और वो उन्हें दूर करने की कोशिश करते है। लेकिन वो हार नहीं मानते। और ना कभी सेटिसफाई होते है। ये लोग अपनी परफोर्मेंस में कोई ना कोई इम्प्रूवमेंट करते रहते है।
Grit Hindi And English Book
Chapter 7 - उद्देश्य (Purpose)
दुनिया में जितने भी सक्सेसफुल लोग है उनके पास एक पर्पज होता है जो उनकी खुद की लाइफ से बड़ा होता है। कोई भी सक्सेस जर्नी एक इंटरेस्ट के साथ स्टार्ट होती है। यानी एक ऐसा काम ढूंढना जो आप एन्जॉय करो। अगली स्टेज है प्रेक्टिस और सेल्फ डिस्प्लीन। अपना करियर कभी मत छोड़ो चाहे कितनी भी मुश्किलें आये। और फाइनल स्टेज है पर्पज़। आप जो भी करते हो, उसका एक ग्रेट पर्पज तो होना ही चाहिए। आपको ये भी देखना है कि आपके पर्पज से दूसरो का कितना भला हो रहा है।
निष्कर्ष - (Conclusion)
ग्रिट है पैशन और प्रीज़र्वनेस (Grit is passion plus perseverance) यानी वो करना जो आपको दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद हो, और उसके बारे में जानना। ग्रिट का मतलब है अपनी लिमिट्स को पुश करना, आप हमेशा खुद को लिमिट में बाँध लेते है और अपने सपनो तक कभी नहीं पहुँच पाते। लेकिन अपनी कमजोरियों को अपने रास्ते की रुकावट मत बनने दो। खुद को ही चेलेंज दो।
याद रखो जो इन्सान खुद की कमियों को जानता है वही उन्हें दूर कर सकता है। अब, जबकि आप जान चुके है कि वर्ल्ड क्लास बनने के लिए सिर्फ टेलेंट की नहीं बल्कि प्रेक्टिस की भी जरूरत पड़ती है। और आपको 10,000 घंटे की प्रेक्टिस की जरूरत है। जिससे आपके अंदर लगातार इम्प्रूवमेंट होती रहेगी। और इसके लिए आपके पास कोई हाई पर्पज़ होना चाहिए. एक कहावत है कि जब जागो तब सवेरा इसलिए अभी भी कोई देर नहीं हुई है।
इस किताब के बारे में पढ़ कर आप कुछ नियमों को तो जान गए होंगे, इन नियमों को गहराई तक जानने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस किताब का हिंदी अनुवाद पा सकते हैं |
हिंदी में बुक की पीडीएफ डाउनलोड करें ।
इस Review व बुक को पढनें के बाद अपनी राय Comment के द्वारा बताएं। रिव्यु को शेयर करें जिससें अन्य लोग भी इसका फायदा उठा सकें। आपकी पसंदीदा बुक्सकौन-कौन सी है? Comment के द्वारा बताएं। उम्मीद है आपको ये पसंद आया होगा।
ऐसे ही और सारांश के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं
धन्यवाद।
[Book] Grit Hindi And English Book summary: The Power of Passion and Perseverance - Angela Duckworth
This is not magic. There is no secret. Nor Bourne Talent. Grit is the secret to becoming world class in any field. But what is grit? And with this help, how can you become the best? You will learn all this from this book. Grit can be had by anyone. Everyone can become world class. But how we achieve this will be told in this book.
Who should read this summary?
Those people who have not yet received true calling in life. Anyone who wants to be world class. Every person who needs motivation and inspiration. People who want to become athletes, performers, entrepreneurs and professors.
Introduction
It is fine if you are not a born talented person. Whatever you are, however you may be, you can still have grit.
You will read in this book how much part of talent does hand have in success. And you will also know the import of clear goals and it will also know how important it is to not give up in life, that is, not to give up. If you also dream of becoming the best in your field and want to become a world class person, then read this book at once.
Grit Hindi And English Book
Chapter 1 - Showing Up
Author Angela Duckworth has interviewed the most successful people. He asked them what are the qualities that make us successful? What makes the Extraordinary People different from the rest? So Angela observed that most successful people have two common quality. The first is that they do not give up even after failing, that is, they do not give up easily. These people keep improving their skills. Like a writer who did not write anything special in starting. Her stories seemed melodramatic and boring. But he did not stop writing and went on improving his work. Later that writer also won a lot of awards. The second common quality of successful people is that they are never satisfying. They keep improving their work. Until they become his master.
No matter how frustrating, boring or painful the task is, it does not leave without completing it. If we name these two qualities, then this is preservation and second, passion. Preservation is hard work and fall back again. And there is passion, firm intention and we can give a name to all these quality and that is grit, ie Passion and Preservation.
Grit Hindi And English Book
Chapter 2 - Distracted by Talent
Talent will not work just for being successful. There are many talented people who get set after a limit. They neither practice nor do any training. On the other hand, there are people who do not seem special at all. Their starting is at an average level. But with time these people become master of their field because of their grit. Of course they do not have talent, but they get success due to their passion and perception.
Grit Hindi And English Book
Chapter 3 - Effort Counts Twice
When people hear about an achiever in sports, they feel that there must be a natural talent in it. They immediately think that they must be extraordinary. People often consider athletes as superhuman. But this is just a matter of saying. Sportsmen do not have a magic wand, yet we think they have a secret. But his secret is just one, grit. The secret to their success is the continuous practice of many hours that they do every day and despite losing, do not give up.
Grit Hindi And English Book
Chapter 4 - How gritty are you
If you want to bring grit in your attitude, then continue to do what you are doing. Even if you change the company, keep your passion and direction. That is, stay in the same industry or career path. Do not leave it in the middle. Anyone who has grit, loves his work so much that no matter what happens, he never gives up. Grit does not mean that you love a career, but always love the work that you like.
Grit Hindi And English Book
Chapter 5 - Interest
Many successful people have given this advice "Follow your Passion". This same thing is always spoken in graduation speech. "Do what you like" or make your passion your professor "
Scientists also believe the same thing. Studies have shown that when people do the work of their choice, they enjoy working more. This has also been proved by about 100 different research studies. For example, if someone is a very social type person, then he will not like such a job where he has to sit in front of the computer all day. Such people will suit the work of sales agent or teacher. One common thing revealed from these 100 studies is that people who love their work, their personal life is also better.
You have to practice at least 10,000 hours for 10 years, then you can become a master of a field. This thing has proved very true with many people, but if you do the same thing for a long time, you will not get success. Improvement in your skill is important. Successful people know their week points and try to overcome them. But they do not give up. And neither is ever setoff. These people keep doing some improvement in their performance.
Grit Hindi And English Book
Chapter 7 - Purpose
All successful people in the world have a purpose that is larger than their own life. Any success journey starts with an interest. That is to find a work that you enjoy. The next stage is practice and self-discipline. Never give up your career, no matter how difficult you are. And the final stage is Purpose. Whatever you do, it must have a great purpose. You also have to see how well others are benefiting from your purpose.
Conclusion
Grit is passion and perseverance means to do what you like best in the world, and to know about it. Grit means to push your limits, you always tie yourself to the limit and never reach your dreams. But don't let your weaknesses block your path. Give yourself a challenge.
Remember that a person who knows his own shortcomings can overcome them. Now, while you have learned that to become world class, not only talent but practice is also needed. And you need 10,000 hours of practice. Due to which there will be continuous improvement in you. And for this you must have a high purpose. There is a saying that when you wake up then morning is still not too late.
By reading about this book, you must have known some rules, to know these rules in depth, you can find the Hindi translation of this book by clicking on the link given below.
Download PDF of Book in English
After reading this review and book, tell your opinion through comment. Share the review so that other people can also take advantage of it. What is your favorite bookscon? Comment by comment. Hope you like it.
For more such summary, you can subscribe to our blog
Thank you.
Jaise vichar vaisa Jeevan book download link not working
ReplyDeleteBro please please help
Download link not working
ReplyDeleteMai link share kar dunga aap book purchase kr lena ok
ReplyDelete