Why "A" Students Work for "C" Students and Why "B" Students Work for the Hindi and english Book Summary - Robert Kiyosaki
Why "A" Students Work for "C" Students and Why "B" Students Work for the Hindi and english Book Summary - Robert Kiyosaki
बच्चो को फाईनेंशियल एजुकेशन स्कूल में नहीं बल्कि घर में दी जानी चाहिए। स्कूल और यूनिवरसिटीज़ में अभी करिकुलर्समें फाईनेंशियल एड्जुकेश को उतनी इम्पोर्टेंस नहीं मिलती है जितनी कि मिलनी चाहिए वो भी तब जबकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे एजुकेशन लेने यहाँ आते है। ये बुक फाईनेंशियल एक्सपीरिएंस देगी जिसके बारे में आपने स्कूल में थोडा बहुत या ना के बराबर पढ़ा है।
1. इस बुक से हम क्या सीखेंगे?
आज सिर्फ कॉलेज की डिग्री हाथ में लेकर आप पैसे नहीं कमा सकते इसके लिए फाईनेंशिय्ल नॉलेज का होना भी ज़रूरी है। आज ज़रूरत है कि स्कूल कॉलेज में ऐसे बिषय पढाये जाए जो स्टूडेंट्स को फ़ूड चेन के टॉप तक लेकर जाए। क्योंकि लाइफ में थ्योरीकल नॉलेज से काम नही चलता आपको प्रेक्टिकल नॉलेज भी चाहिए जो आप रियल लाइफ में अप्लाई कर सके।
2. ये बुक किस किसको पढनी चाहिए?
ये बुक स्टूडेंट्स को स्पेशली जरूर पढनी चाहिए जिससे उन्हे फाईनेंश और इन्वेस्टमेंट जैसे स्ब्ज्केट्स पर बैटर नॉलेज मिल सके। इसके अलावा जो लोग बिजनेस करते है ये बुक उनके भी बड़े काम की है क्योंकि इसमें प्रॉफिट, एम्प्लोईमेंट, लोन और इन्वेस्टमेंट पर कुछ बेहतरीन आईडियाज और टिप्स दिए गए है।
3. इस बुक के ऑथर कौन है ?
रोबर्ट कियोसाकी ने अब तक 26 से भी ज्यादा मोटीवेशनल सेल्फ हेल्प बुक्स लिखी है जिनमे से रिच डैड पूअर डैड और व्हाई ए स्टूडेंट वर्क्स फॉर सी स्टूडेंट” काफी पोपुलर बुक्स है.
अपने बच्चे को सबसे बुरे के लिए तैयार करें (Prepare Your Child For The Worst) -:
जब आप अपने बच्चे को फ्यूचर के लिए प्रीपेयर करे। अपने बच्चो को जिन्दगी की सच्चाई से बचाने की कोशिश ना करे उन्हें फ्यूचर के लिए तैयार करे। बच्चो के सामने समस्याएं आती है जो उन्हें शायद फेस करनी पड़े। और उन्हें इसके लिए रेडी रहना चाहिए।
अपने बच्चो को स्कूल भेजने और उन्हें एक अच्छी सी सिक्योर जॉब करने के लिए जायदा एंकरेज (encourage) न करे। हालांकि बच्चो को डिफरेंट सेक्टर्स के बारे में पता होना चाहिए ताकि वे अपने चॉइस के हिसाब से डिसाइड करे कि उन्हें क्या बनना है।
किसी बड़े बिजनेस को ज्वाइन करना या इन्वेस्टर सेक्टर में जाने के की कोई स्पेशिफिक एजुकेशन लेवल या एज नहीं होती। इसके लिए सिर्फ हार्ड वर्किंग और ट्रस्टवर्थी लोगो का साथ चाहिए। अपने बच्चे में लर्निंग की हैबिट डेवलप कराना। अगर आपके बच्चे ने बी और आई सेक्टर ज्वाइन करना सीख लिया तो फिर कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो कौन सा प्रोफेशन चूज़ करेगा।आज की दुनिया को टैक्सपेयर्स के रूप में जाना जा सकता है जो डे बाई डे गरीब होते जा रहे है और बैंकर्स अमीर होते जा रहे है। रियल लाइफ प्रोब्लम्स को चैलेन्ज की तरह ले जहाँ आप उसे डिफरेंट सोल्यूशन ऑफर करे और उसके साथ मैटर डिस्कस करे।
सीखने की खिड़कियाँ (Windows Of Learning) -:
जैसे जैसे बच्चे बड़े होते है उन्हें पैसे की इम्पोर्टेंस पता चलती है। आपका बच्चा 1 और 5 डॉलर के बिल में डिफ़रेंस समझने लगे तो उसकी फाईनेंशियल एजुकेशन स्टार्ट कर दो।
हम बच्चे की लाइफ का लर्निंग फेस 3 विंडोज में डिवाइड कर सकते है।
फर्स्ट विंडो है क्वांटम लर्निंग - जोकि पैदा होने से 12 इयर्स की एज के बीच है। टीचिंग के लिए गेम्स को बेस्ट टूल इसीलिए माना जाता है जोकि लर्निंग प्रोसेस को इमोशनल और मेंटल दोनों बनाती है। हमारा ब्रेन अनयूज्ड पार्ट्स को इरेज कर देता है और यही वजह है कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ लर्निंग डिफिकल्ट होती जाती है।
लर्निंग के सेकंड विंडो को रेबेलियस फेस कहा जाता है। ये 12 से 24 की एज के बीच होता है। इस तरीके की लर्निंग में बच्चे के पेरेंट्स जो बोलते है उसके अपोजिट चलते है।
थर्ड लर्निंग विंडो 24 से 36 के बीच की एज में होता है।
ये वो टाइम है जहाँ एक एडल्ट प्रोफेशनल लर्निंग करता है और उसकी फेमिली लाइफ स्टार्ट हो चुकी होती है और लाइफ अचानक पैसे के पीछे घूमने लगती है।
अगर आपने पहले वाले दो फेसेस में अच्छे से लर्न किया है तो बैटर चांस है कि आपका थर्ड फेस अच्छा रहेगा।
हर बच्चे को हमेशा एक्टिव लेर्नर होना चाहिए फिर चाहे उनका फील्ड कुछ भी हो।
व्हाई वेलेडिक्टोरियंस फेल (Why Valedictorians Fail) -:
जो स्टूडेंट अच्छे ग्रेड्स लाते है ज़रूरी नहीं कि आगे चलकर उन्हें हाई सेलेरी जॉब ही मिलेगी। एक स्टूडेंट रूल्स फोलो करने में अच्छा हो सकता है
लेकिन ज़रूरी नहीं कि वो कुछ एक्स्ट्राओर्डिनेरी करेगा। और एक स्टूडेंट ये सोचते हुए बड़ा होता है कि मिस्टेक करना बुरी बात है और यही चीज़ उसे एक सिक्योर फेस में रहने को मजबूर कर देती है।
अमीर लोग क्यों टूट जाते हैं (Why Rich People Go Broke) -:
एक चीज़ जो वक्त के साथ बदल रही है लेकिन स्कूल्स में नहीं सिखाई जाती वो है कंटेंट वर्सेज कंटेक्स्ट (contents context) स्कूल्स कंटेंट पर फोकस करता है जैसे कि रीडिंग और राईटिंग लेकिन ये कन्टेक्स्ट यानी पर्सन पर फोकस नहीं करता है।
अपना कंटेक्स्ट चेंज करना लाइफ सेविंग हो सकता है। वो टोन चेंज कर दो जिस टोन में तुम खुद से बात करते हो, “आई विल नेवर बी रिच” के बदले खुद को बोलो” ब्रिंग ओं मोर चैलेंज”।
कुछ लोग इमोशनली डेवलप नहीं हो पाते हालाँकि वे फिजिकली और मेंटली डेवलप होते है। लेकिन ये चीज़ बिजनेस वर्ल्ड के लिए हार्मफुल है और ऐसे लोग माइंड ग्रास्प नहीं कर पाते जोकि मनी ग्रास्प करने से बैटर है क्योंकि आपका माइंड ही आपको रिच बना सकता है।
क्यों प्रतिभाशाली हैं उदार (Why Geniuses Are Generous) -:
बच्चो की प्रॉब्लम यही है कि वे टोटली अपने पेरेंट्स पे डिपेंड करते है। और एक ग्रेटर स्केल में स्टूडेंट्स जो ग्रेजुएट है, गवर्नमेंट पे डिपेंड करते है। कुछ लोग शायद ये सोचे कि अगर लोग फाइनेंशियली एजुकेटेड होंगे तो वे और भी ज्यादा लालची होंगे। इनफैक्त सच्चाई इसके अपोजिट है। जब लोग फाईनेंशियली एजुकेटेड होते है तो वे ज्यादा सिक्योर फील करते है और अपने रिसोर्सेस पे कण्ट्रोल रखते है।
इंटेलीजेन्स पर एक और बिंदु (Another Point Of View On Intelligence) -:
एंटप्रेन्योरशिप का मतलब ये नहीं कि आप खुद काम करके प्रॉफिट कमाए बल्कि इसका मतलब है कि आप लोगो को हायर करते है और जॉब पर रखते है, उन्हें पे करते है और अपना प्रॉफिट भी कमाते है। एक एक्जाम्पल है मोविंग द लोन जब तक लोन काफी बड़ा नहीं है ये डूएबल है। एक बार जब ये बढता जाता है तो आपके लिए ज़रूरी हो जाता है कि आप इसे करने के लिए लोगो को हायर करे। हमे चाहिए कि हम अपने बच्चो को अपोर्च्यूनिटी ग्रेब करना सिखाये (जैसे कि ऐसे लोग ढूंढना जो अपना लोन मोव्ड करवाना चाहते है) और कैसे मिनिमम एफर्ट मे लोगो से काम करवा कर प्रॉफिट कमाना है।
ऋण पर देखने का एक और बिंदु (Another Point Of View On Debt) -:
रिच बनने का एक सबसे एफिशिएंट (efficient) तरीका ये है कि आप कर्ज़ को अपने फेवर में यूज़ करना सीखे। कर्ज़ हैण्ड ग्रेनेड की तरह है, इसे केयरफूली नहीं पकड़ेंगे तो ये आपको ही उड़ा सकता है। अपने कर्ज़ से गोल्ड बनाने के लिए आपके पास प्रॉपर फाइनेंशियल एजुकेशन होनी चाहिए। हालांकि रिस्क बहुत है और जो भी कर्ज़ यूज़ करके रिच बनना चाहता है, एक झटके में सब कुछ गँवा भी सकता है।
टैक्स पर देखने का एक और बिंदु (Another Point Of View On Taxes) -:
कुछ लोगो को लगता है कि अमीरों पर टैक्स लगाने से कंट्री की इकोनोमिक प्रॉब्लम सोल्व हो जायेगी। अब ज़रा ये सोचो; आप किसी स्मार्ट बन्दे को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हो। और इस बात के पूरे चांसेस है कि वो आपकी ट्रिक से बचने का कोई रास्ता ढूंढ निकालेगा। सेम यही टैक्सेस के साथ है क्योंकि अमीर लोग टैक्स से बचने का कोई ना कोई लीगल तरीका ढूंढ ही लेते है।
वर्ड्स पर देखने का एक और बिंदु (Another Point Of View On Words) -:
वर्ड की पॉवर; वर्ड्स इतने पॉवरफुल हो सकते है। एक मिलेनियर बनना है तो आपको ये समझना पड़ेगा कि हर क्लास की अपनी लेंगुएज होती है, इसलिए आप भी अमीरों की तरह बात करनी स्टार्ट कर दो। तथा बात करने का तरीका सीखना चाहिए। उन्हें सिखाये कि फाइनेंशियल एडवाइस नहीं बल्कि फाइनेंशियल एजुकेशन इम्पोर्टेंट है।
एक वित्तीय शिक्षा के 10 अनुचित लाभ (The 10 Unfair Advantages Of A Financial Education) -:
अपने बच्चे को अगर सक्सेसफुल बिजनेसमेन बनाना चाहते है तो उसे 10 इम्पोर्टेंट एडवांटेजेस सिखाये। वन, अपने इनकम को ट्रांसफॉर्म करने की एबिलिटी। ये इम्पोर्टेंट क्यों है ? क्योंकि पैसा अपनी वैल्यू खो सकता है जैसा कि 1971 के बाद हुआ था। अगर आपको नॉलेज नहीं है कि अपनी इनकम को कैसे चेंज करे तो आप कभी भी फंस सकते है। नम्बर टू, ज्यादा जेनेरिय्स (generous) बेन। ग्रीड(Greed) मेनली ईन्सिक्योरटी से पैदा होती है। अगर आपका बच्चा पूरी तरह सिक्योर फील करेगा तो वो ज्यादा जेनेरस(generous) होगा। थ्री, लोअर टैक्स, यानी टैक्स में छूट। इसके लिए सिम्पली ज्यादा जॉब प्रोड्यूस करके, हाउसिंग फेसिलिटी वगैरह देकर लोगो को टैक्स में छूट दी जा सकती है जैसा कि गवर्नमेंट को करना चाहिए। फोर, अमीर बनने के लिए डेट(debt) यूज़ करे। जैसा कि कई चैप्टर्स में एक्सप्लेन किया गया है कि गुड डेट (good debt) का यूज़ करके आप और ज्यादा एस्सेट कमा सकते है और अमीर बन सकते है।
फाइव, अपने इंकम के मीन्स एक्सपेंड करो। जैसे कि आप 50,000 डॉलर में एक पोर्श(Porsche) लेना चाहते है तो इसके लिए पैसा मत दो, सेम अमाउंट में एक शॉप रेंट करो या खरीद लो। और फिर उससे जो इनकम होगी उससे कार खरीद लो। कुछ और एडवांटेज है जैसे इमोशनल इंटेलीजेन्स, वेल्थ जमा करने के डिफरेंट तरीके समझे, अपने एस्सेट्स प्रोटेक्ट करके रखे, रिटायर यंग और लॉ ऑफ़ कम्पनसेशन(law of compensation) यूज़ करे। आजकल लोगो के एट लीस्ट दो प्रोफेशन तो होने ही चाहिए। एक सेल्फ प्लेजर के लिए और एक पैसा कमाने के लिए। अपने बच्चे को एक्सप्लेन करे कि एजुकेशन का मतलब इक्वेलिटी और बीइंग फेयर होना नहीं है, उसे डिफरेंट टाइप ऑफ़ इनकम के बारे में बताये। उसके लिए एक एक्टिव लर्निंग एनवायरमेंट(environment) क्रियेट करे,जिससे उसे ज्यादा लर्निंग और ज्यादा डिस्कस करने का मौका मिले। उन्हें रियल वर्ल्ड फेस करने के लिए अभी से प्रीपेयर करना स्टार्ट कर दो।
फाइनल थोट्स (Final Thoughts) -:
घर ही वो जगह है जहाँ बच्चा सबसे पहले सीखना शुरू करता है। अपने बच्चे के लिए एक बेस्ट लविंग होम बनाए।
इसलिए अपने बच्चो को गेम्स के थ्रू लर्निंग कराते रहे, उन्हें हमेशा एज्गेज रखे। इसके लिए एजुकेशनल गेम्स एक जरिया है। जिसमें आपका बच्चा लॉन्ग टाइम तक इंटरेस्ट ले सके। लर्निंग बाई एक्जाम्प्ल्स यानी एक्जाम्पल देकर सिखाना शायद टीचिंग का बेस्ट तरीका है। लर्निंग को सेलिब्रेट करे और अपने बच्चे के लिए एक्जाम्पल सेट करे, उसे हमेशा नयी-नयी चीज़े डिस्कवर करने के लिए एंकरेज करे।
Why "A" Students Work for "C" Students and Why "B" Students Work for the - Robert Kiyosaki
Children should be given at home, not at the Financial Education School. In schools and universities right now, financial education in curriculum is not as important as it should be, even when more and more children come here for education. This book will give financial experience about which you have read little or no in school.
1. What will we learn from this book?
Today, you cannot earn money just by taking college degree in hand, so it is also necessary to have financial knowledge. Today, there is a need to teach such topics in school colleges that take students to the top of the food chain. Because theorical knowledge does not work in life, you also need practical knowledge which you can apply in real life.
2. Who should read this book?
These book students must read the special, so that they can get better knowledge on financing and investments like skjets. Apart from this, this book is also of great use for those who do business because it has given some great ideas and tips on profit, employment, loan and investment.
3. Who is the author of this book?
Robert Kiyosaki has written more than 26 Motivational Self Help Books so far, of which Rich Dad Poor Dad and Why a Student Works for Sea Student are quite popular books.
Prepare your child for the worst -:
When you prepay your child for the future. Do not try to protect your children from the truth of life, prepare them for the future. Children face problems which they may have to face. And they should remain ready for this.
Do not encourage more anchors to send your children to school and do a good secure job. However, children should know about different sectors so that they can decide what they want to become according to their choice.
There is no special education level or edge to joining a big business or going into investor sector. For this, only hard working and trustworthy people are needed. Developing the Habit of Learning in your child. If your child has learned to join the B and I sector, then no matter what profession he chooses. Today's world can be known as taxpayers who are becoming poor day by day and bankers are rich. Are becoming Take real life problems like a challenge where you offer a different solution and discuss the matter with it.
Windows Of Learning -:
As children get older, they come to know the import of money. If your child starts to understand the difference between 1 and 5 dollars bill, then start his financial education.
We can divide the learning face of child's life in 3 windows.
The first window is quantum learning - which is between the ages of 12 years from birth. Games are considered the best tool for teaching, which makes the learning process both emotional and mental. Our brain erases unused parts and this is the reason that learning gets difficult as we age.
The second window of learning is called the Rebelious Face. It is between 12 and 24 edge. In this learning method, the child's parents are the opposite of what they say.
The third learning window is at an edge between 24 and 36.
This is the time where an adult professional learns and his family life has started and life suddenly starts revolving behind money.
If you have learned well in the first two faces, then there is a better chance that your third face will be good.
Every child should always be an active learner irrespective of their field.
Why Valedictorians Fail -:
Students who bring good grades do not necessarily get high salary jobs. A student may be good at following rules.
But it is not necessary that he will do anything extraordinarily. And a student grows up thinking that mistaking is a bad thing and this forces him to stay in a secure face.
Why Rich People Go Broke -:
One thing that is changing with time but is not taught in schools is that Content Verses Context focuses on schools content such as reading and writing but it does not focus on context.
Changing your context can be life saving. Change the tone in which you talk to yourself, instead of "I will never be rich" speak to yourself "Bring on more challenge".
Some people cannot develop emotionally, although they develop physically and mentally. But this thing is harmful for the business world and such people are unable to do mind grasping which is better than grasping money because only your mind can make you rich.
Why Geniuses are Generous -:
The problem of children is that they completely depend on their parents. And in a greater scale, students who are graduates depend on government. Some people might think that if people are financially educated then they will be even more greedy. In fact truth is its opposite. When people are financially educated, they feel more secure and keep control over their resources.
Another Point of View on Intelligence -:
Entrepreneurship does not mean that you earn profit by working on your own, but it means that you hire people and keep them on the job, pay them and also earn your profit. An example is moving the loan until the loan is not big enough. Once it increases, it becomes important for you to hire people to do it. We should teach our children to do Opportunity Grab (such as finding people who want to get their loans loaned) and how to get people working in minimum effort to earn profit.
Another Point of View on Debt -:
One of the most efficient way to become rich is that you learn to use debt in your favorite. A loan hand is like a grenade, if you do not hold it carefuly it can blow you up. To make gold with your loan, you must have a proper financial education. However, the risk is high and whoever wants to become rich by using debt can lose everything in one stroke.
Another Point of View on Taxes -:
Some people feel that by imposing taxes on the rich, the economic problem of the country will be solved. Now think about this; You are trying to fool a smart band. And there are full chances that he will find a way to escape your trick. It is the same with taxes because rich people find some legal way to avoid tax.
Another point of view on words -:
Word power; Words can be so powerful. If you want to become a Millionaire, then you have to understand that every class has its own language, so start talking like the rich too. And you should learn how to talk. Teach them that financial education is important rather than financial advice.
The 10 Unfair Advantages of A Financial Education -:
If you want to make your child a successful businessman, then teach him 10 important benefits. One, the ability to transform your income. Why is it important? Because money can lose its value as it did after 1971. If you do not know how to change your income, then you can get stuck anytime. Number two, more generous Ben. Greed is born of menly onset. If your child feels completely secure, then he will be more generous. Three, lower tax, ie tax exemption. For this, people can be exempted from tax by simply producing more jobs, giving housing facility, etc., as the government should do. Four, use debt to become rich. As it has been explained in many chapters that by using good debt, you can earn more assets and become rich.
Five, extend the meaning of your income. For example, if you want to buy a Porsche for $ 50,000, then do not pay for it, rent a shop in the same amount or buy it. And then buy the car from the income that will be from it. There are other advantages like emotional intelligence, understanding different ways of depositing wealth, protecting your assets, retiring young and using the law of compensation. Nowadays people must have at least two professions. One for Self Pleasure and one for earning money. Explain to your child that education does not mean equality and being fair, tell him about the different types of income. Create an active learning environment for him, so that he gets a chance to learn more and discus more. Start prepping them now to face the real world.
Final Thoughts -:
Home is the place where the child starts learning first. Create a best loving home for your child.
Therefore, through his children, through games of learning, they should always keep them alive. Educational games are a way for this. In which your child can take interest for a long time. Learning by exams means teaching by teaching is probably the best way of teaching. Celebrate learning and set up an example for your child, always anchoring him to discover new things.
nice book theory
ReplyDelete