[Book] Steve Jobs Book Hindi And English PDF - Walter Issacson
[Book] Steve Jobs Book Hindi And English PDF - Walter Issacson किसी ने सच ही कहा है कि अपने सपनों के लिए खुद को पागल बनना पड़ता है। ऐसे ही थे स्टीव जॉब्स उन्हें जो पाना था वो पूरी काबिलियत के साथ उसके पीछे भागे और नतीजा था उनकी सफलता । इंजीनियरिंग दिमाग के साथ साथ स्टीव जॉब्स क्रिएटिव भी थे और इन्ही खूबियों का तालमेल से एक महान इनोवेटर बनता है जो कि वे खुद है। जॉब्स अपनी इसी रचनाशीलता से पर्सनल कम्प्यूटर की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव ला पाए। सिर्फ इतना ही नहीं म्यूजिक , डिजिटल पब्लीशिंग और एनिमेटेड मूवीज में भी उनकी बदौलत एक नए दौर की शुरुवात हुई। बेशक उनकी पर्सनल लाइफ या उनकी पर्सनालिटी एक मुक्कमल तस्वीर नहीं बनाती मगर फिर भी वे अपने काम से हमेशा लोगो की जिंदगी प्रभावित करते रहेंगे और इंस्पिरेशन का सोर्स बने रहेंगे । आप भी उनसे जुड़ी इस बुक को पढ़कर उनके बारे में जान सकते है। और अपने कैरियर में एक अनोखा इतिहास रच सकते है। स्टीव जॉब्स ये किताब किसे चाहिए? -: जो भी अपनी ज़िन्दगी में सक्सेसफुल होना चाहता है | जो एक बिज़नेस खोलना चाहता है | जो जानना चाहता है की कैसे एक हिप्प...