Why "A" Students Work for "C" Students and Why "B" Students Work for the Hindi and english Book Summary - Robert Kiyosaki
Why "A" Students Work for "C" Students and Why "B" Students Work for the Hindi and english Book Summary - Robert Kiyosaki बच्चो को फाईनेंशियल एजुकेशन स्कूल में नहीं बल्कि घर में दी जानी चाहिए। स्कूल और यूनिवरसिटीज़ में अभी करिकुलर्समें फाईनेंशियल एड्जुकेश को उतनी इम्पोर्टेंस नहीं मिलती है जितनी कि मिलनी चाहिए वो भी तब जबकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे एजुकेशन लेने यहाँ आते है। ये बुक फाईनेंशियल एक्सपीरिएंस देगी जिसके बारे में आपने स्कूल में थोडा बहुत या ना के बराबर पढ़ा है। 1. इस बुक से हम क्या सीखेंगे? आज सिर्फ कॉलेज की डिग्री हाथ में लेकर आप पैसे नहीं कमा सकते इसके लिए फाईनेंशिय्ल नॉलेज का होना भी ज़रूरी है। आज ज़रूरत है कि स्कूल कॉलेज में ऐसे बिषय पढाये जाए जो स्टूडेंट्स को फ़ूड चेन के टॉप तक लेकर जाए। क्योंकि लाइफ में थ्योरीकल नॉलेज से काम नही चलता आपको प्रेक्टिकल नॉलेज भी चाहिए जो आप रियल लाइफ में अप्लाई कर सके। 2. ये बुक किस किसको पढनी चाहिए? ये बुक स्टूडेंट्स को स्पेशली जरूर पढनी चाहिए जिससे उन्हे फाईनेंश और इन्वेस्टमेंट जैसे स्ब्ज्केट्स पर बैटर नॉलेज मि...